(कॉन्सेप्ट फोटो)
Paytm Share Price: घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी के संकेत मिल रहे हैं, जहां मार्केट खुलते दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तेजी से बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में बुधवार को पेटीएम के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। बीते दिन यानी की मंगलवार को Paytm ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी को अच्छा-खासा मुनाफा दिखाया गया है। पहली तिमाही में पेटीएम ने 123 करोड़ रुपये की लाभ दर्ज की है। जबकि, एक साल पहले यह कंपनी 840 करोड रुपये की घाटे में थी।
पहली तिमाही में हुए मुनाफे को लेकर कंपनी ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मिले ऑटोमेशन, बेहतर कॉस्ट स्ट्रक्चर, डेटा-ड्रिवेन रणनीति और अन्य इनकम में हुई बढ़ोतरी के कारण नतीजे में बदलाव आया है। 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान फिनटेक सेक्टर की इस चर्चित कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 1,918 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
कंपनी द्वारा जारी किए गए नतीजे के मुताबिक, पेटीएम का कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट इस तिमाही 1,151 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 52 प्रतिशत की बढ़त है। इसमें कंट्रीब्यूशन मार्जिन 60 प्रतिशत का रहा। इन आंकड़ों से यह पता चलता है कि पेमेंट रेवेन्यू और फाइनेंशियल सर्विसेज से कंपनी को ज्यादा मुनाफा हुआ है। अप्रैल-जून तिमाही कंपनी का EBITDA भी 72 करोड़ रुपये के साथ सकारात्मक रहा, जिसमें 4 प्रतिशत का मार्जिन शामिल है, जो कंपनी के सस्टेनेबल प्रॉफिटेबिलिटी की तरफ बढ़ने के संकेत दे रहे हैं।
अपने तिमाही नतीजे में कंपनी ने बताया है कि 38 प्रतिशत की बढ़त के साथ उसका नेट पेमेंट रेवेन्यू 529 करोड़ रुपये हो गया है। इसकी मुख्य वजह हाई क्वालिटी सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स और बेहतर प्रोसेसिंग मार्जिन है। कंपनी का फाइनेंशियल सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन से रेवेन्यू भी बीते साल की तुलना में 100 प्रतिशत की उछाल के साथ 561 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो मर्चेंट लोन में ग्रोथ, डीएलजी पोर्टफोलियो से मिले रेवेन्यू और कलेक्शन परफॉर्मेंस में सुधार की वजह से हुआ है।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स ने लगाई 236 अंकों की छलांग; उछला ये शेयर
जून 2025 तक पेटीएम के पास कुल 1.3 करोड़ सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स थे। हालांकि, कंपनी का लक्ष्य इसे 10 करोड़ तक पहुंचाने का है। जिनमें से 40-50 प्रतिशत के सब्सक्रिप्शन लेने की संभावना है। इसका मतलब है कि पेटीएम के पास पहले से ही एक रेवेन्यू मॉडल तैयार है, जो लंबे समय में अधिक मुनाफा कराएगा।