एनवीडिया (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : चिप मेकर कंपनी एनवीडिया ने फिर एक बार कमाल कर दिया है। इस कंपनी ने एक बार फिर से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया है। ये कंपनी पहले भी ऐसा कर चुकी है। इस कंपनी ने दुनिया की सबसे बेहतरीन माने जाने वाली कंपनी एप्पल को पछाड़ के ये स्थान हासिल किया है।
एनवीडिया कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ताकत के बदौलत दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने का काम कर दिखाया है। ये कंपनी एआई हार्डवेयर मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखती है और इसी के कारण कंपनी लगातार नए नए रिकॉर्ड भी बना रही है। एनवीडिया के पास इतना पावर है कि एसएंडपी 500 इंडेक्स में इस कंपनी का वजन 7 प्रतिशत तक हैं। इस साल एनवीडिया ने इंडेक्स के लिए 21 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
आपको बता दें कि इस कंपनी के मार्केट कैप में शानदार उछाल आयी है, जिसके कारण ये 3.43 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इस काम को करने में कंपनी ने एआई की भरपूर लाभ उठाया है और यही कारण है कि कंपनी के कारोबार में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। एनवीडिया कंपनी के एआई ट्रेनिंग और रनिंग मॉड्यूल के माध्यम से इस क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए हैं। पूरे साल धमाके दार बढ़त होने के कारण इस कंपनी ने निवेशकों को भी मालामाल किया है।
कंपनी ने एआई की बढ़ती मांग को संभालने के लिए मुख्य रुप से डेटा सेंटर और एआई रिसर्चर्स पर जमकर इंवेस्टमेंट किया है। जिसके रिटर्न के तौर पर एनवीडिया के शेयर आसमान छू रहे हैं। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार में नैस्डेक पर एनवीडिया कॉर्प के शेयर 145.61 अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ था और इसके कल के कारोबार में करीब 4 फीसदी का उछाल आया था। जिसके कारण शेयर बाजार में एनवीडिया बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।
ये भी पढ़ें :- जेट एयरवेज को लेकर एक्शन मोड में सुप्रीम कोर्ट, असेट बेचने का दिया आदेश
टेक्नोलॉजी सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बदौलत इस कंपनी का दबदबा छाया हुआ है। एप्पल, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी दिग्गज कंपनियां भी इसके दायरे में शामिल है। एआई निवेश के माध्यम से ये कंपनियां टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट्स् और सेवाओं का विस्तार कर रही हैं।