शेयर मार्केट (सौजन्य : फाइल फोटो)
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार पर छाए संकट के बादल कुछ पल के लिए थम गए हैं। निवेशकों को भी कुछ दिनों तक विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से राहत मिल सकती है। आज गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बंद रहने वाला है। साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते बाजार 3 दिनों तक बंद रहेगा।
आपको बता दें कि आने वाले 10 दिनों बाजार में केवल 4 दिन ही कारोबार होने वाला है। आज गुरूनानक जयंती के मौके पर बीएसई और एनएसई बंद रहने वाला है। साथ ही शनिवार और रविवार को भी शेयर बाजार बंद रहता है। इसके बाद 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण भी शेयर बाजार की छुट्टी रहने वाली है। इस तारीख को मुंबई में मतदान के सिलसिले में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बंद रखा जाने वाला है। इसका सीधा मतलब है कि 24 नवंबर तक शेयर बाजार सिर्फ 4 दिनों के लिए खुलने वाला है। जानकारी के अनुसार, स्टॉक एक्सचेंज के साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पहले सेशन में बंद रहने वाला है। हालांकि शाम के सेशन के लिए ये खुल सकता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :- GDP के मामले में अगले साल जापान को पछाड़ेगा भारत, वित्त वर्ष 2026-27 में इतना प्रतिशत रह सकता है ग्रोथ रेट
इंडियन शेयर मार्केट मे सितंबर 2024 के आखिरी हफ्ते में ही अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छूआ था, लेकिन इसके बाद से विदेशी निवेशकों के लगातार निकासी से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और तब से ही लगातार बिकवाली चालू है। बीएसई का सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल 85,978 अंक के स्तर पर पहुंचने के बाद गिरकर 77,580 अंक के स्तर पर आ पहुंचा है। जिसका सीधा मतलब है कि सेंसेक्स में तकरीबन 10 प्रतिशत या 8400 अंकों की गिरावट दर्ज हुई है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 26277 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई लेवल को छूआ था, जो गिरकर 23532 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। जिससे पता चला है कि निफ्टी में भी 10.44 प्रतिशत की गिरावट आयी है।