गौतम सिंघनिया और नवाज मोदी सिंघानिया (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत के सबसे रईस घरानों में से एक से एक बड़ी खबर आ रही है। देश की टेक्सटाइल कंपनी में से एक रेमंड को लेकर बड़ी बात पता चली है। 1 साल पहले पति के तलाक लेने के बाद अब गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने रेमंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से भी रिसाइन कर दिया है। नवाज मोदी सिंघानिया अपने पति गौतम सिंघानिया से अलग रह रही थीं। कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में ये जानकारी दी गई है।
रेमंड लिमिटेड ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से नवाज मोदी सिंघानिया के रेसीगनेशन का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि इस्तीफा 19 मार्च से प्रभावी होने वाला है। इस्तीफे के बारे में टिप्पणी देते हुए गौतम सिंघानिया ने कहा है कि हम नवाज मोदी सिंघानिया को बोर्ड मेंबर के रूप में सालों से दी गई उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। एक कंपनी के तौर पर हम इंडस्ट्री के उभरते परिदृश्य में आगे बढ़ते हुए संचालन के हाईएस्ट लेवल को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कंपनी द्वारा बीएसई पर साझा किए गए अपने रेसीगनेशन में नवाज मोदी सिंघानिया ने कहा कि वह पर्सनल कारणों से तत्काल प्रभाव से डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने लिखा है कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान यादगार सहयोग और पूरे कार्यकाल में मेरा सपोर्ट करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की आभारी हूं। साल 2023 में गौतम सिंघानिया ने 32 साल के रिश्ते के बाद अपनी पत्नी नवाज से अलग होने का ऐलान किया था। इन दोनों के 2 बच्चे भी हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज मोदी ने तलाक समझौते के अंतर्गत गौतम सिंघानिया की टोटल नेटवर्थ का 75 प्रतिशत मांगा था। उनके अनुसार, वो अपनी बेटियों को 25 प्रतिशत हिस्सा दिलाना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि पेपर पर यह 1.4 अरब डॉलर है। मेरे ससुर डॉ. विजयपत सिंघानिया कहते हैं कि मुझे उनकी प्रॉपर्टी का 50 प्रतिशत मिलना चाहिए, जबकि गौतम सिंघानिया को बाकी 50 प्रतिशत रखना चाहिए। लेकिन मैं अपनी बेटियों निहारिका और न्यासा के लिए 25 प्रतिशत चाहती हूं।