प्रतीकात्मक तस्वीर
Multibagger Stock: कृषि उत्पादों में कारोबार करने वाले मल्टीबैगर स्टॉक Chandrima Mercantiles Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी अपने शेयरों को 10 हिस्से में बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह है। गुरुवार को बाजार के बंद होने होने के समय पर यह स्टॉक 1.48 प्रतिशत की गिरावट के बाद 50.50 रुपये के स्तर पर था।
स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस बंटवारे के बाद कंपनी की शयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 20 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान Chandrima Mercantiles Ltd के शेयरों ने काफी अच्छा रिटर्न दिए हैं। इस अवधी के दौरान यह 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो इस समय के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 64 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 109.02 रुपये और 52 वीक लो लेवल 26.23 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 112.17 करोड़ रुपये का है।
पिछले दो साल में Chandrima Mercantiles Ltd के शेयरों का भाव 644 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, 3 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1060 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। बीएसई के डाटा के अनुसार इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत की है। बीते 3 तिमाही के दौरान कंपनी की शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब आने वाले समय में निवेश के लिहाज से निवेशक इस कंपनी के शेयर को एक अच्छे विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
बता दें कि साल 1982 में शुरू हुई चंद्रिमा मर्केंटाइल्स लिमिटेड मुख्य रूप से कृषि उत्पादों का कारोबार करती है। इससे पहले, कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियां निर्माण सामग्री, सूत, जूट, आभूषण और आभूषणों के साथ-साथ कपड़ा, वस्त्र, सोना, चांदी, बुलियन और संबंधित वस्तुओं सहित वस्तुओं की एक विस्तृत श्रृंखला तक फैली हुई थीं। इसके बाद से कंपनी ने अपने व्यापारिक कार्यों के लिए कृषि क्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित किया है।
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! सैलरी बढ़ने में होगी देरी; आया लेटेस्ट अपडेट
कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों (Q4FY25) में 8.76 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 0.99 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इसके वार्षिक परिणामों पर नज़र डालें तो, वित्त वर्ष 2024 की तुलना में वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 29.19 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 181 प्रतिशत बढ़कर 0.73 करोड़ रुपये हो गया।