अंबानी परिवार (सौ. सोशल मीडिया )
मुकेश अंबानी जिनकी पहचान देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन के तौर पर की जाती हैं। वे एशिया के पहले सबसे अमीर इंसान हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के रुप में उनकी पहचान विदेशों में भी बनी हुई हैं।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई में स्थित अपने लग्जरी घर एंटीलिया में रहते हैं। इस 27 मंजिला बिल्डिंग की एक्सपेक्टेड प्राइस 15,000 करोड़ रुपये हैं। लेकिन यहां हम एंटीलिया की सैर की बात नहीं कर रहे हैं।
जी हां, हम सही कह रहे हैं कि आप महज 2 रुपये में मुकेश अंबानी के घर की सैर कर सकते हैं, लेकिन ये घर उनका मुंबई में स्थित एंटीलिया नहीं बल्कि वो घर है जिसके साथ अंबानी परिवार का बहुत गहरा पुराना नाता हैं।
गुजरात के चोरवाड़ में अंबानी परिवार का पुश्तैनी घर मौजूद हैं, जिसे साल 2011 में एक म्यूजियम के तौर पर बदला जा चुका हैं। ये वहीं घर हैं, जहां धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटे मुकेश और अनिल का बचपन बिता था। चोरवाड़ में स्थित धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस की मौजूदा कीमत 100 करोड़ रुपये के करीब है।
आपको बता दें कि ये घर दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इस घर का एक हिस्सा आम जनता के लिए खुला हुआ है, तो इसका दूसरा हिस्सा प्राइवेट यूज के लिए रखा गया हैं। इस घर में कई बार अंबानी परिवार के सदस्य समय बिताने के लिए आते हैं। ये 2 मंजिला घर 1.2 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इस खूबसूरत घर में आंगन से लेकर बरामदा और एक सुंदर गार्डन भी हैं।
आम जनता के लिए ये मेमोरियल मंगलवार से लेकर रविवार सुबह 9 से 6 बजे तक खुला रहता है, जिसकी सैर आप सिर्फ 2 रुपये में कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ऑनलाइन टिकट नहीं मिलता है। टिकट खरीदने के लिए आपकी मौजूदगी जरूरी होगी। इस घर में धीरूभाई अंबानी की कई पुरानी चीजें, फोटोज और अवॉर्ड्स संभालकर रखे गए हैं।