एलआईसी (सौ. सोशल मीडिया )
LICs Investment Scheme: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी कई प्रकार की स्कीम्स चलाती हैं। इन स्कीम्स से ना सिर्फ इंवेस्टर्स को बेहतरीन रिटर्न मिलता हैं, बल्कि लॉन्ग टर्म के लिए कवरेज भी मिलता हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में बताते हैं, जिसमें इंवेस्टर्स को 100 साल तक का कवरेज भी हासिल होता है।
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म प्लान है, जो काफी कम प्रीमियम में शानदार रिटर्न देती है। इसकी सबसे खास बात तो ये है कि इस स्कीम में आपको रोजना सिर्फ 45 रुपये का इंवेस्टमेंट करके आने वाले भविष्य में 25 लाख रुपये तक का फंड मिल सकता हैं। इस स्कीम का मंथली प्रीमियम 1,358 रुपये है, जिसे आप ईयरली, क्वार्टरली और मंथली बेसिस पर जमा कर सकते हैं। इस पॉलिसी में बोनस का भी बेनिफिट मिलता है, लेकिन इसके लिए पॉलिसी को कम से कम 15 साल तक लगातार जारी रखना बेहद जरूरी है।
जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग स्कीम है, जो खास तौर पर उन लोगों के लिए बनायी गई है, जो काफी अच्छा कमाते हैं और अपने इंवेस्टमेंट को सिक्योर रखना चाहते हैं। अगर आप 1 करोड़ रुपये के सम एश्योर्ड वाली पॉलिसी लेते हैं, तो मिनिमम मंथली प्रीमियम 94,000 रुपये होगा। इस स्कीम में आपको सिर्फ 4 साल तक ही प्रीमियम जमा करना पड़ेगा। प्रीमियम का भुगतान आप मंथली, क्वार्टरली, हाफ ईयरली और ईयरली बेसिस पर कर सकते हैं।
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, पार्टनरशिप, फुल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। इस स्कीम में आपको सिक्योरिटी के साथ रेग्यूलर इनकम का भी फायदा मिलता है। प्रीमियम भुगतान की समयसीमा पूरी होने के बाद पॉलिसीहोल्डर को हर साल 8 परसेंट सम एश्योर्ड अमाउंट मिलती है। पॉलिसी मैच्योर होने या पॉलिसीहोल्डर की मौत पर लंपसम अमाउंट दी जाती है। साथ ही, इस स्कीम में लोन की भी सुविधा मिलती है, जो मुश्किल समय पर फाइनेंशियल हेल्प देने का काम करती है। इस पॉलिसी में 100 साल तक का कवरेज मिलता है। प्रीमियम भुगतान का पीरियड 15, 20, 25 या 30 साल तक हो सकती है। मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये है और ये स्कीम 3 साल से लेकर 55 साल तक की ऐज वालों के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें :- भारत के फार्मा एक्सपोर्ट में आया जबरदस्त उछाल, अनुप्रिया पटेल ने दी जानकारी
एलआईसी की जीवन आजाद पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, नॉन पार्टनरशिप, पर्सनल स्कीम है। ये स्कीम लॉन्च होने के बाद काफी फेमस हो रही है। इस स्कीम में इंवेस्टमेंट की लीमिट 15 से 20 साल तक है। मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिमम 5 लाख रुपये है। पॉलिसी मैच्योर होने पर इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा तय की गई एक लंपसम अमाउंट दी जाती है। इस स्कीम का बेनिफिट 90 दिन की उम्र से लेकर 50 साल तक के लोग उठा सकते हैं, जिसका सीधा मतलब है कि ये पॉलिसी बच्चों के नाम पर भी खरीदी जा सकती है।