जेएसडब्ल्यू ग्रुप (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आईपीओ में इंवेस्ट करने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आपको बता दें कि अगर आप आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो जल्द ही आपके घर में पैसों की बरसात हो सकती है। यदि आप भी निवेश करना चाहते हैं, तो कमर कसके तैयारी कर लें। सज्जन जिंदल के द्वारा लीड करने वाली जेएसडब्लू सीमेंट जल्द ही आईपीओ बाजार में एंट्री लेने वाली है।
बताया जा रहा है कि जेएसडब्लू कंपनी अपने इस आईपीओ के माध्यम से 4000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। हालांकि इस आईपीओ के ओपन होने की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है। मार्केट रेग्यूलेटर सेबी ने भी इस कंपनी के आईपीओ को हरी झंडी दे दी है। सेबी की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस आईपीओ पर बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस आईपीओ में 2,000 करोड़ के इक्विटी शेयर के फ्रेश इश्यू किए जाने वाले हैं। 2,000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए जुटाए जाने वाले हैं।
आपको जानकारी दें कि साल 2021 में नुवोको विस्टा के आईपीओ के लॉन्च होने के बाद अब सीमेंट सेक्टर की किसी कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है। जेएसडब्लू सीमेंट का आईपीओ नुवोको विस्टा के साल 2021 में लॉन्च किए गए 5000 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद पहला आईपीओ होने वाला है। ये आईपीओ ऐसे समय में लॉन्च होने जा रहा है, जब अदाणी ग्रुप और आदित्य बिड़ला ग्रुप दोनों ही सीमेंट सेक्टर में अपना दबदबा स्थापित करना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है कि जेएसडब्लू सीमेंट ने अगस्त 2017 में भी अपने आईपीओ को लॉन्च करने की अनुमति मांगी थी।
जेएसडब्लू सीमेंट अपनी कंपनी को ग्रीन सीमेंट का उत्पादक होने का दावा करती है। बताया जा रहा है कि इस आईपीओ से जुटायी गई राशि में मिले 800 करोड़ रुपये से राजस्थान के नागौड़ में एक नई सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करने की जानकारी दी है। बाकी 720 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी के कर्ज चुकाने में किया जाने वाला है। फ्रेश इश्यू से मिले बाकी पैसे का इस्तेमाल जनरल कॉरपॉरेट की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाने वाला है। साल 2009 में दक्षिण भारत में ऑपरेशन शुरू करने वाली जेएसडब्लू सीमेंट के देश में 7 प्लांट हैं।