Jio, Airtel and VI (सौ. Design)
नई दिल्ली: टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने हाल ही में मार्च 2025 के लिए टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स का डेटा जारी किया है। ट्राई की इस रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिर से मुकेश अंबानी की जियो ने कमाल कर दिखाया है। साथ ही वोडाफोन, एयरटेल और बीएसएनएल जैसी कंपनियां ये देखते रह गई। रिपोर्ट के अनुसार, ये जानकारी सामने आयी है कि मार्च के महीने में एक बार फिर से जियो ने यूजर्स के मामले बड़ी उछाल लगायी है।
आंकड़ों के अनुसार ये जानकारी मिली है कि समीक्षाधीन महीने में जियो के 21.74 लाख वायरलेस यूजर्स बढ़े है और उसके कस्टमर्स की टोटल संख्या भी बढ़कर 46.97 करोड़ हो गई हैं। भारती एयरटेल के मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़कर 38.98 करोड़ हो गई हैं।
ट्राई ने अपनी मंथली यूजर्स की संख्या रिपोर्ट में कहा है कि फरवरी, 2025 के आखिर में कुल वायरलेस यानी मोबाइल+5जी-एफडब्ल्यूए यूजर्स की संख्या 116.03 करोड़ तक हो गई थी, जो मार्च, 2025 के आखिर में बढ़कर 116.37 करोड़ हो गई है। इस तरह मंथली ग्रोथ रेट 0.28 प्रतिशत तक रही है। शहरी क्षेत्रों में टोटल वायरलेस यूजर्स की संख्या फरवरी, 2025 के 63.4 करोड़ से घटकर मार्च, 2025 में 63.25 करोड़ रह गई है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में यूजर्स की संख्या 52.63 करोड़ से बढ़कर 53.11 करोड़ हो गई है।
ट्राई के द्वारी जारी किए गए आंकडों के अनुसार, रिलायंस जियो ने मार्च में 21.74 लाख नए वायरलेस यूजर्स जोड़कर इंडियन टेलीकॉम मार्कट में अपनी मजबूत बढ़त को जैसी की वैसी रखी है। इस दौरान भारती एयरटेल के 12.50 लाख यूजर्स बढ़े हैं। साथ ही दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क से 5.41 लाख मोबाइल यूजर्स खो दिए हैं और कंपनी का यूजर्स बेस घटकर 20.53 करोड़ तक रह गया है।
हालांकि, ऑपरेटर बेस पर यूजर्स डेटा साझा नहीं किया गया, लेकिन पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर माना जा रहा है कि जियो और एयरटेल ने ही मैक्सिमम नए यूजर्स जोड़े हैं। वोडाफोन आइडिया की बढ़त वित्तीय दबावों के चलते सीमित रही है, जबकि बीएसएनएल 4जी सेवाओं के विस्तार में देरी के कारण कॉम्पीटिशन में पिछड़ रहा है।
तेजी से बढ़ रहे 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस यानी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में भी यूजर्स की संख्या फरवरी के 62.7 लाख से बढ़कर मार्च में 67.7 लाख हो गई है। इनमें से 42.6 लाख कस्टमर्स शहरी क्षेत्रों से और 25.1 लाख ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। जियो और एयरटेल दोनों इस सेगमेंट में एक्टिव रूप से सर्विसेज बढ़ा रहे हैं, हालांकि रिपोर्ट में ऑपरेटर-वाइस आंकड़े साझा नहीं किए गए।