TCS को लेकर बड़ी खबर। (सौ. X)
Infosys Plans to Hire Graduates: सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी में से एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आने के बाद जहां देश की बड़ी आईटी कंपनियां ताबड़तोड़ छंटनी कर रही है। उसी दौरान एक ऐसी कंपनी भी है, जो भविष्य में हजारों की संख्या में ग्रेजुएट्स को जॉब देने की प्लानिंग कर रही हैं।
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस जल्द ही अपनी कंपनी में बड़ी तादाद में हायरिंग करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने इस साल 20,000 ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को हायर किए जाने की कंपनी की योजना पर मुहर लगायी है।
सीईओ सलिल पारेख ने बताया है कि फाइनेंशियर ईयर 2026 की पहली तिमाही में 17,000 से ज्यादा एम्पॉलयी की हायरिंग की जाने वाली है। इसके साथ ही, लगभग 20,000 ग्रेजुएट्स को कंपनी में रिक्रूट करने की प्लानिंग की जा रही हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई के साथ-साथ कंपनी इन दिनों अपने वर्कफोर्स को भी बढ़ाने के बारे में सोच रही है। इस पर जानकारी देते हुए सीईओ सलिल पारेख ने बताया है कि इंफोसिस ने दोनों ही सेक्टर्स में इंवेस्टमेंट के साथ खुद को आगे बनाए रखा है। इंफोसिस में अब तक विभिन्न 2,75,000 कर्मचारी एआई और डिजिटल स्किल्स की ट्रेनिंग ले चुके हैं।
देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS में भी 12,000 एम्पॉलयी की छंटनी होने की खबर सामने आने के बाद इंफोसिस में हायरिंग का ऐलान किया गया है। टीसीएस में हो रही ये छंटनी देश के आईटी सेक्टर में होने वाली अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है।
फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में देश की आईटी कंपनी में इतने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा अब तक किसी भी कंपनी ने नहीं की है। हालांकि, आईटी कंपनियों के टॉप संगठन नैसकॉम ने हाल ही में आईटी सेक्टर में और भी ज्यादा छंटनी होने का इशारा दिया है। नैसकॉम ने कहा है कि ऐसा देश-विदेश से ग्राहकों की बढ़ती और बदलती डिमांड और इनोवेशन के चलते हो सकता है।
ये भी पढ़ें :- Share Market में छायी हरियाली, 140 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ बाजार
बिजनेल मॉडल्स को नए स्ट्रक्टर में ढालने में एआई की भूमिका पर बात करते हुए पारेख ने कहा है कि एआई के कारण गहरे ऑटोमेशन के साथ ही और ज्यादा डिटेल में जानकारी मिलती है, लेकिन इसके लिए हायर लेवल के स्किल्स और कड़ी मेहनत की भी जरूरत है। उन्होंने कहा है कि इंफोसिस अपने वर्कफोर्स का दायरा बढ़ाते रहेगी, दो टेक्नोलॉजी और टैलेंट के प्रति उसके कमिटमेंट को दिखाता है।