मुकेश अंबानी (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से ही लगातार एशिया के दूसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने घायलों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने गुरूवार को कहा है कि उनका बिजनेस ग्रुप भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी कदम का सपोर्ट करने के लिए तैयार है।
इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी का ये बयान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी आरआईएल के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर का ट्रेडमार्क लेने के लिए दायर किए गए एप्लीकेशन वापस लेने के कुछ घंटों के बाद आया है। जिसपर सफाई देते हुए रिलायंस ने कहा है कि ये एप्लीकेशन अनजाने में एक जूनियर एम्पॉल्यी ने बिना परमिशन के दायर कर दिया था।
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए सैन्य अभियान को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है। अंबानी ने कहा है कि रिलायंस परिवार हमारे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी कदम का सपोर्ट करने को तैयार है। हम अपने साथी इंडियन की तरह मानते हैं कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपने गौरव, सुरक्षा या संप्रभुता की कीमत पर बिल्कुल नहीं।
Statement from Mr. Mukesh D Ambani, Chairman and Managing Director, Reliance Industries Limited pic.twitter.com/8vbLpq1XMe — Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) May 8, 2025
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट, दृढ़ संकल्प और उद्देश्य में अड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व में इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने सीमापार से होने वाले हर उकसावे का सटीक और ताकत के साथ जवाब दिया है।
अंबानी ने कहा, पिछले कुछ दिनों ने दिखा दिया है कि हमारी शांति के लिए हर खतरे का डटकर और निर्णायक कार्रवाई से सामना किया जाएगा। हम एक साथ खड़े रहेंगे। हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे। इससे पहले दिन में, रिलायंस ने एक बयान में कहा कि उनकी कंपनी का ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है। यह एक ऐसा शब्द है जो अब भारतीय बहादुरी के एक प्रेरक प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा बन गया है।
कंपनी ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीड की एक यूनिट, जियो स्टूडियोज ने अपना ट्रेडमार्क एप्लीकेशन वापस ले लिया है, जिसे अनजाने में एक जूनियर कर्मचारी के द्वारा बिना अथॉरिटी के दायर किया गया था। रिलायंस समेत 4 एप्लीकेशन बुधवार को पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क एमडी के ऑफिस में दायर किए गए थे, जिसमें ऑडियो और वीडियो कंटेंट जैसी एंटरटेनमेंट रिलेटेड सर्विसेज के लिए
ऑपरेशन सिंदूर का इस्तेमाल करने की डिमांड की गई थी।