साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप, (फाइल फोटो)
Saina Nehwal Divorce: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) से अलग हो गई हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर उन्होंने तलाक की जानकारी दी है। अपने पोस्ट में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने लिखा कि कभी-कभी जिंदगी हमें अलग राहों पर ले जाती है। काफी सोच-विचार और बातचीत के बाद मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है। 15 दिसंबर 2018 को साइना ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से शादी के बंधन में बंदी थी।
इन दोनों खिलाड़ियों ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में एक साथ ट्रेनिंग ली थी। साइना नेहवाल ने बैडमिंटन में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में दौलत और शोहरत कमाईं। आज वो एक करोड़पति हैं और सालाना आधार पर उनकी कमाई पांच करोड़ रुपये है। साइना नेहलवाल की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये आंकी गई है। जिसमें एक आलीशान घर और कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
साइना नेहवाल दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उनकी इनकम का मेन सोर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट की प्राइज मनी, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और पर्सनल इंवेस्टमेंट हैं। साइना ने नारिक नामक एक मासिक धर्म स्वच्छता ब्रांड में भी निवेश किया है और वह इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं। यह ब्रांड पर्यावरण के अनुकूल और पुन: उपयोग योग्य सैनिटरी प्रोडक्ट का उत्पादन करता है। साइना का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था, हालांकि वह बचपन से ही हैदराबाद में रहती हैं। साल 2015 में उन्होंने हैदराबाद में ही एक मकान खरीदा था, जिसकी वैल्यूएशन लगभग पांच करोड़ रुपये की है।
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप, (सोर्स-सोशल मीडिया)
देश की स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना को लग्जरी गाड़ियों को हमेशा से ही शौक रहा है। यहीं वजह है कि उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं। साइना के कार कलेक्शन में मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 भी शामिल है। 2023 में साइना ने इसे खरीदा था। इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। साइना के पास मिनी कूपर भी है जिसकी कीमत लगभग 40-50 लाख रुपये। उनके पास 50 लाख रुपये की एक बीएमडब्ल्यू और मर्सीडीज बेंज भी है।
मर्सिडीज कार के साथ साइना नेहवाल, (सोर्स-सोशल मीडिया)
ये भी पढ़े: SEBI के आगे झुकी जेन स्ट्रीट, जमा किए ₹4843 करोड़; शेयर मार्केट में होगी वापसी
साइना नेहवाल ने भारत के लिए कई गेम्स खेले हैं। जिसमें उन्होंने देश के लिए कई पदक और मेडल भी जीती हैं। साइना नेहवाल को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। साल 2012 में आयोजित लंदन ओलंपिक में महिला एकल में उन्होंने कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था। वहीं, साल 2009 में उनके खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भारत सरकार ने साइना को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके बाद साल 2010 में उन्हें ‘पद्म श्री’ और राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया।