रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल (सौ. सोशल मीडिया X )
Solar Panel System On Track: भारतीय रेलवे लगातार नए-नए इनोवेशन करते जा रहा हैं। हाल ही में इंडियन रेलवे ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसे देखकर सभी अचंभित हैं।
भारतीय रेलवे के इस कदम से ना सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि ये पर्यावरण संरक्षण के लिए भी ये नया तरीका है। रेलवे मिनिस्ट्री ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विशेष जानकारी दी है। इस पोस्ट में बताया गया है कि इंडियन रेलवे ने बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने रेलवे ट्रैक के बीचों बीच भारत का पहला 70 मीटर लंबा Removal Solar Panel System स्थापित किया है।
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इंडियन रेलवे ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि के बारे में जानकारी दी है। पोस्ट में बताया गया है कि वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीचों बीच भारत का पहला 70 मीटर लंबा Removal Solar Panel System स्थापित किया है। जिसमें 28 सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिसकी कैपेसिटी 15 किलोवॉट पीक है।
🚆 Indian Railways marks a historic first!
Banaras Locomotive Works, Varanasi commissioned India’s first 70m removable solar panel system (28 panels, 15KWp) between railway tracks—a step towards green and sustainable rail transport. pic.twitter.com/BCm2GTjk7O— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 18, 2025
रेल मंत्रालय की ओर से इंडियन रेलवे के इस कदम को ग्रीन और अफॉर्डेबल रेल ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की ये पहले ना सिर्फ बिजली बचाएगा बल्कि इससे एनर्जी कॉस्ट में भी कमी आएगी। इसके अलावा इस कदम से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
सबसे खास बात तो ये है कि रेलवे ट्रैक के बीच में लगाए गए सोलर पैनल्स को आसानी से हटाया भी जा सकता है और फिर इसे दोबारा लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि रेलवे ट्रैक पर अक्सर मेंटिनेंस काम चलता रहता है, ऐसे में इन रिमूवेबल सोलर पैनल को वहां काम करने वाले कर्मचारी आसानी से हटा भी सकते हैं और काम खत्म होने के बाद ट्रैक पर वापस भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- Post Office की इस स्कीम से होगी बंपर कमाई, टैक्स में भी मिलेगा फायदा
रेलवे मिनिस्ट्री के द्वारा ट्रैक पर सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करने की जानकारी साझा की है। इसके साथ ही इस खबर से जुड़ी फोटोज भी शेयर की गई हैं, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने किस तरह रेलवे ट्रैक की बीच पत्थरों के ऊपर सोलर पैनल लगाए हैं। एक और फोटो में इनके ऊपर से ट्रेन का इंजन गुजरता हुआ भी देखा जा सकता है।