भारत-सिंगापुर (सौ. सोशल मीडिया )
सिंगापुर : भारत ने हाल ही में सिंगापुर के साथ हाथ मिला लिया है। मंगलवार को सिंगापुर और भारत ने ग्रीन डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर यानी जीडीएससी के लिए एक आशय पत्र यानी एलओआई पर साइन किया है, जिसमें डिजिटलाइजेशन और कार्बन एमीशन प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
सिंगापुर के समुद्री एवं बंदरगाह प्राधिकरण और बंदरगाह, पोत परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार, सिंगापुर-भारत जीडीएससी से दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा और 0 या लगभग 0 जीएचजी उत्सर्जन टेक्नोलॉजीस के विकास, उपयोग और डिजिटल सोल्यूशन को अपनाने में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
पोर्ट, शिपिंग एंड वॉटरवेज मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मरीन एरिया के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी सिंगापुर यात्रा से लॉन्ग टर्म संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने कहा है कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा और व्यापक बनाएगी।
सोनोवाल सिंगापुर की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं। वह समुद्री हफ्ते में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें दुनिया भर से 20,000 प्रतिनिधियों और प्रदर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है। आशय पत्र के अंतर्गत, दोनों पक्ष समुद्री डिजिटलाइजेशन और कार्बन फ्री प्रोजेक्ट्स पर सहयोग करेंगे। इसमें उन प्रासंगिक स्टेकहोल्डर्स की पहचान करना शामिल है जो इस प्रयास में योगदान दे सकते हैं। साथ ही सिंगापुर-भारत जीडीएससी पर समझौता ज्ञापन यानी एमओयू के माध्यम से साझेदारी को ऑफिशियल रूप देने की दिशा में काम करेंगे।
एलओयू पर जल एवं जलमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव आर. लक्ष्मणन और सिंगापुर समुद्री एवं बंदरगाह प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी तेओ इंग दिन्ह ने साइन किए। सिंगापुर के सीनियर स्थायित्व एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एमी खोर तथा पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल यहां आशय पत्र यानी एलओआई पर हस्ताक्षर के समय उपस्थित रहे। मरीन वीक 24 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि भारत इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी में लीडिंग है, जिसमें हरित समुद्री ईंधन का प्रमुख उत्पादक और एक्सपोर्ट्स बनने की क्षमता है। साथ ही प्रमुख ‘ट्रांस-शिपमेंट’ और ‘बंकरिंग’ केंद्र के रूप में सिंगापुर एक गतिशील रिसर्च और इनोवेशन परिवेश का समर्थन करता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)