
प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - मीडिया गैलरी
नई दिल्ली : अमेरिका और चीन के बीच तेजी से बढ़ते ट्रेड वॉर के कारण ग्लोबल लेवल पर सिक्योर इंवेस्टमेंट के लिए सोने की खरीदी बढ़ गई है। खरीदारी की इस रेस के बीच में बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा मार्केट में गोल्ड रेट बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड मंगलवार को 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
गोल्ड रेट में 11 अप्रैल को सबसे बड़ी एक दिवसीय तेजी दर्ज की गई थी, जब लोकल मार्केट्स में इसकी कीमत 6,250 रुपये तक उछल गई थी। इस साल अब तक गोल्ड रेट्स में 1 जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 18,710 रुपये या 23.56 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड भी 1,650 रुपये बढ़कर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के नई हाइट पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। साथ ही, चांदी की कीमतें 1,900 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। मंगलवार को सिल्वर रेट 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और मुद्रा के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा है कि गोल्ड रेट में एक बार फिर जोरदार तेजी आयी है। एमसीएक्स गोल्ड 95,000 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स गोल्ड 3,300 डॉलर को पार कर लिया, जो मजबूत सिक्योर इंवेस्टमेंट की डिमांड को दर्शाता है।
त्रिवेदी ने कहा कि यह तेजी, जियो पॉलिटिकल अनिश्चितता और अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर में किसी भी रचनात्मक प्रगति की गैरमौजूदगी के कारण थी। जब तक टेंशन कम होने का संकेत देने वाला कोई मजबूत नतीजा नहीं आता, तब तक गोल्ड के ऊंचे स्तर पर बने रहने की संभावना है। ग्लोबल मोर्चे पर, हाजिर गोल्ड बढ़कर 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। बाद में, इसका फायदा कुछ कम हो गया और इसमें 3,299.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज की एसोसिएट उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने कहा है कि अमेरिका की सरकार द्वारा चीन को एक्सपोर्ट नियमों को सख्त करने के बाद ट्रेड वॉर की बढ़ती चिंताओं के कारण गोल्ड रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जांच का ऐलान किया है कि क्या महत्वपूर्ण खनिजों पर टैरिफ की आवश्यकता है, जिससे मार्केट में चिंता और बढ़ गई है। बुधवार को, अमेरिकी सरकार ने चीन से आने वाले ज्यादातर सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 245 प्रतिशत तक कर दिया।
एबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, गोल्ड रेट्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 अंक से नीचे गिर गया, जो 3 साल के निचले स्तर के करीब है। उन्होंने कहा कि गोल्ड में तेजी संभावित ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से प्रेरित है, बाजारों की अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के दिन में आने वाले भाषण पर बारीक नज़र है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
एशियाई कारोबार के घंटों में हाजिर सिल्वर लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 32.86 डॉलर प्रति औंस हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि मार्केट प्रतिभागी अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट साइकिल पर आगे की जानकारी के लिए अमेरिकन रिटेल सेल्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सहित मैक्रो इकोनॉमिक डेटा पर नजर रख रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






