
सोने चांदी की कीमत में भारी उछाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gold-Silver Rate Today 20 Jan: सोना और चांदी की कीमतों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुएं रिकॉर्ड स्तर के आसपास कारोबार करती दिखीं। वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित हुए, जिसका सीधा असर सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ा। घरेलू बुलियन मार्केट में चांदी का भाव एक किलो के हिसाब से 3,30,000 रुपये तक पहुंच गया।
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चांदी में थोड़ी कमजोरी देखी गई। MCX पर चांदी का भाव करीब 3,06,499 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला, जो पिछले बंद भाव से कम था। हालांकि चांदी ने जल्द ही रफ्तार पड़ ली और 10 बजे तक 3,19,492 तक पहुंच गया। वहीं सोना मजबूत रुख के साथ ऊंचे स्तर पर खुला एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए सोने की कीमत 1,45,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूती के साथ उच्च स्तर पर बना रहा। हाजिर सोना करीब 4,671 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 4,689 डॉलर के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गया था। फरवरी डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स में भी लगभग 1.8% की तेजी दर्ज की गई। चांदी में उतार-चढ़ाव देखा गया। रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद हाजिर चांदी हल्की गिरावट के साथ 93.53 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
वैश्विक बाजार में यह तेजी अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ते तनाव से जुड़ी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयानों के बाद यूरोप में भी जवाबी कदमों की चर्चा शुरू हुई। इससे निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी और उन्होंने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना और चांदी की ओर रुख किया।
चांदी में घरेलू स्तर पर भी तेजी देखने को मिली। MCX पर चांदी की कीमत एक ही दिन में करीब 22,000 रुपये बढ़कर 3,10,151 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जो 7.7% से अधिक की बढ़ोतरी है। कारोबार के दौरान चांदी ने 3,10,944 रुपये प्रति किलोग्राम का लाइफटाइम हाई भी बनाया।
यह भी पढ़ें: Share Market Today: सेंसेक्स 83,000 के नीचे फिसला, निफ्टी में 75 अंकों की गिरावट
आज 20 जनवरी 2026 को भारत के प्रमुख शहरों में चांदी के दाम इस प्रकार हैं: चेन्नई, हैदराबाद और केरल में 3,30,000 रुपये, जबकि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद में 3,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम।






