Viral Video Father Beating Son Brother Attacks With Stick Street Fight Social Media Outrage
छोटे भाई को शख्स ने पीटा, तो बड़े भाई ने लट्ठ से सरेआम कर दी धुनाई, वीडियो वायरल
Street Fight Viral Video : सड़क पर लट्ठ से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। वीडियो देख यूजर्स ने कहा- कुछ भी हो लेकिन मारपीट किसी भी चीज का समाधान नहीं हैं।
Street Fight Viral Clip : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और गुस्से में भी। वीडियो किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है, लेकिन यह पूरी तरह हकीकत है। फुटेज में सड़क किनारे एक पिता अपने ही बेटे को बेरहमी से पीटता नजर आता है। बेटा डर से सहमा हुआ है और बार-बार चीख रहा है, लेकिन पिता का गुस्सा कम होने का नाम नहीं लेता।
आसपास कई लोग मौजूद होते हैं, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं करता। इसी बीच ऑरेंज रंग की स्वेटशर्ट पहने एक युवक वहां पहुंचता है और इंसानियत दिखाते हुए पिता को बच्चे पर हाथ उठाने से रोकने की कोशिश करता है।
वीडियो में साफ दिखता है कि युवक जैसे ही पिता से बच्चे को छोड़ने के लिए कहता है, वैसे ही पिता का गुस्सा और भड़क जाता है। वह बेटे को छोड़कर सीधे उस युवक पर टूट पड़ता है और उसे थप्पड़ मार देता है। युवक कुछ पल के लिए पीछे हट जाता है और वहां से चला जाता है।
लोग सोचते हैं कि मामला खत्म हो गया, लेकिन असली ट्विस्ट इसके बाद आता है। कुछ ही देर में युवक अपने बड़े भाई को बुलाकर मौके पर ले आता है। बड़े भाई के हाथ में एक मोटा लट्ठ होता है और उसके आते ही माहौल पूरी तरह बदल जाता है।
यूजर्स ने कहा- हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं
वायरल वीडियो के अगले हिस्से में देखा जा सकता है कि बड़ा भाई बिना कुछ सुने सीधे उस पिता पर हमला कर देता है। पहले धक्का, फिर थप्पड़ और उसके बाद ताबड़तोड़ लट्ठ बरसाए जाते हैं। पिता सड़क पर लड़खड़ाता हुआ नजर आता है और चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है। अब तक जो लोग तमाशबीन बने खड़े थे, वे बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक काफी कुछ हो चुका होता है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट thugs_off_punjab से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि गलती पिता की थी, लेकिन कानून हाथ में लेने की वजह से अब दोनों भाइयों को जेल जाना पड़ सकता है। यह वीडियो साफ संदेश देता है कि गलत के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है, लेकिन हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
Viral video father beating son brother attacks with stick street fight social media outrage