प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली : ईरान और इजराइल के बीच तनाव का असर सिर्फ शेयर मार्केट तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर भी देखने के लिए मिल रहा है। मजबूत हाजिर डिमांड के चलते सट्टेबाजों के फ्रेश कॉन्ट्रेक्ट से वायदा कारोबार में गोल्ड की कीमतों में शुक्रवार को 2000 रुपयों से ज्यादा की तेजी देखने के लिए मिली है। आज सोने की कीमतों में 2011 रुपये की तेजी के साथ ये रिकॉर्ड लेवल 1,00,403 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स में अगस्त में डिलीवरी वाले सोने की कीमतों में 2,011 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड लेवल 1,00,403 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि, थोड़ी देर बाद से नीचे गिरकर 1,753 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जिसमें 16,602 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
गोल्ड का फ्यूचर प्राइस 22 अप्रैल को 2,048 रुपये बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। विश्लेषकों ने बताया कि कमजोर होते रुपये और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण इंवेस्टर्स सिक्योर इंवेस्टमेंट की ओर आकर्षित होने से इसकी कीमतों में उछाल आया। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोना का फ्यूचर प्राइस 1.22 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,444.02 डॉलर प्रति औंस रहा।
मुंह के बल गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट
देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें पिछले दिन 96,510 रुपये प्रति 10 ग्राम से 99,980 रुपये हो गई है। मुंबई में गोल्ड का रेट 96,680 रुपये की तुलना में 1,00,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में गोल्ड का रेट 96,550 रुपये की तुलना में 1,00,070 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बेंगलुरु में गोल्ड का रेट 1,00,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। गोल्ड का रेट चेन्नई में सबसे ज्यादा था, जो 1,00,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। आपको बता दें कि इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा कंज्यूमर है, जो दुनिया के टोटल कंजप्शन का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)