प्रतीकात्मक तस्वीर
Gold Silver Rate Update: देश के सर्राफा मार्केट्स में आज गोल्ड और सिल्वर रेट में हल्की गिरावट देखने के लिए मिली है। 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस जो अपने ऑल टाइम हाई 101406 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, वो अब गिरकर 100201 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
हालांकि जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 103207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। आज 24 कैरेट के गोल्ड का रेट 741 रुपये तक सस्ता हुआ है। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।
आज सिल्वर रेट में 424 रुपये की गिरावट देखने के लिए मिल रही है। सिल्वर का दाम अब 114308 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है। जीएसटी सहित सिल्वर का रेट 117737 रुपये प्रति किलो हो गया है। शुक्रवार को बिना जीएसटी की चांदी 114732 रुपये प्रति किलो पर क्लोज हुई थी। हालांकि गोल्ड का रेट 100942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
सर्राफा मार्केट में इस साल गोल्ड का रेट लगभग 24461 रुपये और सिल्वर का रेट 28991 रुपये तक महंगा हो गया है। 31 दिसंबर 2024 को गोल्ड का रेट 76045 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से ओपन हुआ था और सिल्वर का रेट 85680 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुआ था। इस दिन गोल्ड का रेट 75740 रुपये पर बंद हुआ है। साथ ही सिल्वर का रेट भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट सस्ता 738 रुपये सस्ता होकर 99800 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर ओपन हुआ है। साथ ही जीएसटी के साथ 22 कैरेट गोल्ड का रेट अब 102794 रुपये हो गया है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें :- PMFBY: आज देश के किसानों को मिलेगी गुड न्यूज, आज अकाउंट में जमा होंगे पैसे
आज 18 कैरेट गोल्ड का रेट 556 रुपये सस्ता होकर 75151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ है और जीएसटी के साथ इसका दाम 77405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। साथ ही 14 कैरेट गोल्ड अब जीएसटी के साथ 60376 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।