स्विगी (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी आज ही अपने आईपीओ को लॉन्च करने जा रही है। आपके पास अगले 3 दिनों तक इस आईपीओ में बोली लगाने का समय है। बताया जा रहा है कि स्विगी का ये इश्यू बाजार में अब तक लॉन्च किए गए सबसे बड़े आईपीओ में से एक है। इस आईपीओ का साइज करीब 11,327 करोड़ रुपये का है।
स्विगी के इश्यू से जुड़ी सारी जानकारियां सामने आ चुकी है। आम इंवेस्टर्स के लिए खुलने से पहले इसे एंकर इंवेस्टर्स के लिए ओपन किया गया था, जिसके माध्यम से कंपनी ने 5085 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अगर आप भी इस आईपीओ का लाभ उठाना चाहते है, तो आपको इसके लिए केवल 14820 रुपये का इंवेस्टमेंट करना जरूरी है।
इस साल भारतीय आईपीओ मार्केट में एक के बाद एक बड़ी कंपनियों के आईपीओ की लॉन्चिंग की जा रही है। इन आईपीओ में निवेश करके कई निवेशकों ने बंपर कमाई की है। हालांकि कुछ आईपीओ को औंधे मुंह गिरते हुए भी देखा गया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ 6 से 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। यदि आपने अभी तक किसी आईपीओ में निवेश नहीं किया है, तो इस आईपीओ में निवेश करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। देश के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और डासिंग डिवा माधुरी दीक्षित ने भी इस कंपनी में निवेश किया है।
ये भी पढ़ें :- अमेरिकी चुनाव नतीजों के दिन उछला शेयर बाजार, अपने सर्वकालिक निचले स्तर पहुंचा डॉलर
इस इश्यू के माध्यम से स्विगी 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले करीब 29,04,46,837 शेयर जारी करेगी और इसके हिसाब से कंपनी के आईपीओ का साइज 11,327.43 करोड़ रुपये तक का होगा। आईपीओ के अंतर्गत कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के 115,358,974 फ्रेश शेयर जारी कर सकती है, तो वहीं 6,828.43 करोड़ रुपये मूल्य के 175,087,863 शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से सेल्स के लिए पेश किए जाएंगे। अगर इस आईपीओ के प्राइस बैंड की बात की जाएं, तो कंपनी ने इसकी प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर रखा है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इसके लिए विशेष छूट देने का निर्णय लिया है, जिसमें कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को 25 रुपये तक की छूट मिल सकती है।