एलन मस्क, (सीईओ, टेस्ला)
Elon Musk Networth: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ में भारी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 1.41 अरब डॉलर (लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये) की कमी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई ट्रेड पॉलिसी और मस्क की राजनीति में एंट्री इस गिरावट की मुख्य वजह मानी जा रही है। नई पॉलिटकल पार्टी के ऐलान के बाद से ही हर रोज टेस्ला के सीईओ की दौलत में कमी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि यूएस सीनेट ने अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ (Big Beautiful Bill) लागू किया, जिसका ट्रंप ने खुद समर्थन किया था। इस विधेयक में दुनिया के कई देशों जैसे- जापान और साउथ कोरिया पर नए टैरिफ लगाए गए हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दिए जाने वाले टैक्स बेनिफिट को भी समाप्त कर दिया गया है। टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप के इस फैसले का खुलेआम विरोध किया था।
ट्रंप का यह फैसला मस्क को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिकी पार्टी’ (America Party) शुरू करने की घोषणा कर दी। इससे उनके निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ गई कि अब वह अपना पूरा ध्यान बिजनेस पर दे पाएंगे या नहीं। एलन मस्क के राजनीति में एंट्री लेने का सीधा असर उनकी कंपनी टेस्ला पर देखा गया। निवेशकों कें मन में असमंजस पैदा हुआ, जिससे कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गई। बीते कारोबारी दिन टेस्ला के शेयर 7 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गया और $291.37 से गिरकर $288.77 पर बंद हुआ। पिछले छह महीने के ट्रेंड को देखे तो टेस्ला के शेयर में करीब 26 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आ गई है।
ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलियनेयर्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ घटकर 346 अरब ड़ॉलर रह गई है। सिर्फ इस साल की बात करें तो 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक उन्हें 86.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। सिर्फ टेस्ला ही नहीं, ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें:-चिप बनाने वाली Nvidia ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली कंपनी
एलन मस्क का अमेरिका की मुख्यधारा की राजनीति में आना और डोनाल्ड ट्रंप के साथ सीधा पंगा लेने का असर अब उनकी दौलत पर भारी पड़ रही है। निवेशकों की चिंता और टेस्ला स्टॉक की गिरावट ने मस्क की संपत्ति को हिला कर रख दिया है। आने वाले समय में उनकी नई राजनीतिक पार्टी क्या असर डालेगी और निवेशक उनका कितना साथ देंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।