अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (कांसेप्ट फोटो)
नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड यानी एईएसएल ने दो नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स को हासिल किया हैं। इस ऑर्डर को हासिल करने के साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 54,700 करोड़ रुपये तक हो गई है। ये चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरूआत में मिले ऑर्डर से 3 गुना से भी ज्यादा है।
इंवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी जेफरीज ने एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है कि अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस ने अक्टूबर से दिसंबर महीने वाली तिमाही में, राजस्थान में रिन्यूऐबल एनर्जी पार्क से जुड़े 28,455 करोड़ रुपये की लागतवाले 2 नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स हासिल किए। इन प्रोजेक्ट्स में 25,000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर एचवीडीसी प्रोजेक्ट्स शामिल है, जो अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
इन ऑर्डर ने शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली यानी टीबीसीबी में कंपनी की मार्केट वैल्यू को दूसरी तिमाही के 17 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत कर दिया है। अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस की मौजूदा ऑर्डर बुक अब 54,700 करोड़ रुपये की है, जबकि टालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरूआत में ये 17,000 करोड़ रुपये थी। ये सभी प्राइवेट सेक्टर की ट्रांसमिशन कंपनियों में सबसे ज्यादा ऑर्डर बुक है। इस तिमाही के दौरान, कंपनी ने एक ट्रांसमिशन लाइन चालू की है, जिससे इसके नेटवर्क में 1,000 से ज्यादा सर्किट किलोमीटर जुड़ गए है।
कंपनी का ये मानना है कि अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड अमेरिका, यूरोप या फिर एशिया में किसी भी अन्य पब्लिक रूप से बिजनेस करने वाली यूटिलिटी/एनर्जी कंपनी के विपरीत बढ़त प्रदान करती है। हमारा ये अनुमान है कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 से वित्त वर्ष 2026-27 तक कंपनी का टोटल रेवेन्यू एवरेज 20 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ सकता है और समायोजित ब्याज और टैक्स डेप्रिसिएशन 28.8 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ सकता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अदाणी ग्रुप की पावर वर्टिकल की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड यानी एईएसएल की एंटरप्राइज वैल्यू 18.5 अरब डॉलर के करीब है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत बिजनेस ग्रोथ के कारण अगले 3 सालों में कंपनी के टैक्स बिफोर प्रॉफिटो में 29 प्रतिशत की एनुअल ग्रोथ होने का अनुमान है।