Apple Store India (सौ. X)
iPhone Shippment in India: टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के लिए भारत की ओर से एक बेहतरीन खबर सामने आ रही है। साल 2025 के पहले 6 महीनों के दौरान भारत के आईफोन शिपमेंट में सालाना आधार पर 36 परसेंट की मजबूत बढ़त देखने के लिए मिल रही है। बुधवार को इंडस्ट्री डेटा की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
साइबरमीडिया रिसर्च यानी सीएमआर की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपैड सेगमेंट में भी 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो देश में कंपनी के लेटेस्ट-जनरेशन डिवाइस की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
यह असरकारक ग्रोथ एप्पल के नए मॉडल की लोकप्रियता के कारण हुई। आईफोन 16 सीरीज टॉप परफॉर्मर के तौर पर उभरा है, जिसने साल 2025 की पहले 6 महीने में आईफोन मार्केट हिस्सेदारी का 62 परसेंट हिस्सा हासिल किया, इसके बाद आईफोन 15 सीरीज 30 परसेंट हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।
आंकड़ों के अनुसार, आईफोन 16ई और आईफोन 14 सीरीज ने भी कंपनी की सेल्स में योगदान दिया और हर एक की लगभग 4 परसेंट बाजार हिस्सेदारी रही। टैबलेट सेगमेंट में, आईपैड 11 सीरीज 64 परसेंट हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही, जबकि आईपैड ईयर 2025 सीरीज 25 परसेंट हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। आंकड़ों के अनुसार, आईपैड प्रो 2024, आईपैड एयर 2024 और आईपैड 10 सीरीज जैसे पुराने मॉडलों की बाजार में हिस्सेदारी कम रही।
सीएमआर के अनुमानों के मुताबिक, एप्पल के 2025 की दूसरी छमाही में अपना स्ट्रांग परफॉर्मेंस जारी रखने की उम्मीद है, जिसमें आईपैड में 33 परसेंट और आईफोन में 11 परसेंट की संभावित बाजार हिस्सेदारी होगी। सीएमआर के इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट प्रभु राम ने एक बयान में कहा कि स्थानीय उत्पादन और भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती डिजिटल लाइफस्टाइल एप्पल के विकास को बढ़ावा दे रही है।
ये भी पढ़ें :- Infosys को हुआ तगड़ा मुनाफा, जून तिमाही में बिजनेस में 8.6 परसेंट का आया उछाल
राम ने कहा है कि भारत में एप्पल के डेवलपमेंट को वित्तीय योजनाओं के माध्यम से बेहतर अफोर्डिबिलिटी, एक मैच्योरिंग इकोसिस्टम, स्थानीय उत्पादन और गहरी खुदरा उपस्थिति जैसे कई कारकों का लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार में विस्तार की पर्याप्त गुंजाइश बनी हुई है, खासकर प्रीमियम डिवाइस सेगमेंट में, जहां ब्रांड अभी भी लीडिंग कंडीशन में है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)