एप्पल के नए सीओओ सबीह खान (सौ. सोशल मीडिया )
टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एप्पल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार, एप्पल जल्द ही अपने शीर्ष नेतृत्व में बदलाव करने जा रहा है। एप्पल आने वाले समय में अपने सीओओ की कमान एक भारतीय मूल के बिजनेस एग्जक्यूटिव के हाथों में सौंपने वाला हैं।
बताया जा रहा है कि एप्पल जल्द ही बिजनेस एग्जक्यूटिव सबीह खान को कंपनी के अगले चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी सीओओ के पर नियुक्त करने की तैयारी में हैं। कंपनी के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, वर्तमान सीओओ 62 वर्षीय जेफ विलियम्स जुलाई के महीने में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सीओओ पद पर सबीह खान की नियुक्ति का फैसला काफी लंबे समय से चल रही प्लानिंग के बाद किया गया है। साल 2015 से जेफ विलियम्स ने इस पद पर काबिज हैं।
सबीह खान पिछले काफी लंबे समय से एप्पल के एग्जक्यूटिव के तौर पर काम कर रहे हैं। वे लगभग पिछले 30 सालों से एप्पल कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। इस समय वे ऑपरेशंस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर रहे हैं। सालों तक सबीह खान ने कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन के मैनेजमेंट के साथ काफी नजदीकी से काम किया है। इसके साथ ही, उन्होंने इसके बेहतर प्रोडक्शन और पूरी दुनिया में एप्पल की डिलीवरी सर्विसेज तय करने में भी काफी अहम रोल अदा किया है।
सबीह ने साल 1995 में एप्पल के ऑपरेशंस टीम में शामिल होने से पहले जीई प्लास्टिक्स के साथ काम किया था। जीई प्लास्टिक्स में पहले वे एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और उसके बाद जरूरी टेक्निकल लीडर के तौर पर काम किया है। उनका इंजीनियरिंग का बैकग्राउंड होने के कारण और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में उनकी स्किल्स एप्पल की जरूरतों के अनुसार सबसे परफेक्ट साबित हुआ। खास तौर पर उस समय पर जब कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में लगातार उभर रही है और कॉम्प्लिकेटेड प्रोडक्शन सिस्टम्स से गुजर रही है।
23 लाख में नहीं मिला रहा UAE का गोल्डन वीजा, अधिकारियों ने दावे को किया खारिज
सबीह खान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैं, जहां पर उनका जन्म साल 1966 में हुआ था। सबीह खान का रिश्ता मुरादाबाद के ब्रास एक्सपोर्टर और मशहूर बिजनेसमैन यार मोहम्मद खान के परिवार से है। आपको बता दें कि सबीह खान ने पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई मुरादाबाद के सेंट मैरी स्कूल से की है। उनके पिता सईद यू खान मूल रुप से रामपुर के रहने वाले थे और साल 1963 में यार मोहम्मद खान की पोती से शादी के बाद मुरादाबाद में ही वे पीतल के एक्सपोर्ट का बिजनेस करने लगे थे। इसके बाद सबीह खान के पिता सिंगापुर चले गए थे और वहीं अपना बिजनेस शुरु किया था।