
शॉपिंग मॉल (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : महंगाई का दौर लगातर देश में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। रियल एस्टेट से जुड़ी एक कंसल्टेंसी ने इसको लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल जनवरी से सितंबर के महीने के दौरान देश के प्रमुख 8 शहरों में शॉपिंग मॉल और प्रमुख बाजारों के लिए लगने वाली रिटेल लोकेशन के पट्टा एक्टिविटी में तकरीबन 5 प्रतिशत तक की बढ़त देखी जा रही है।
रियल एस्टेट कंस्लटेंसी कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक रिटेल लोकेशन लीसिंग एक्टिविटी को लेकर जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 8 शहरों में क्लास ‘ए’ के मॉल और मुख्य रिटेल मार्केट में लीस एक्टिविटी जनवरी से सितंबर 2024 के दौरान 55.3 लाख स्कवेयर फुट थीं, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 52.9 लाख स्कवेयर फुट था।
ये टॉप 8 शहर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद हैं। कुशमैन एंड वेकफील्ड के कैपिटल मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ शतदल ने कहा है कि भारत की रिटेल रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की बढ़त आज भी बरकरार है। यह मॉल और मुख्य बाजारों, दोनों में मजबूत लीस काउंट से देखा जा सकता है।
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
साथ ही इस रिपोर्ट के बारे में सौरभ शतदल ने कहा कि विवेकाधीन खर्च में बढ़त और उपभोक्ता की बदलती प्राथमिकताएं प्रीमियम रिटेल लोकेशन की डिमांड को बढ़ा रही हैं। आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए रियल्टी कंपनी त्रेहान आइरिस के लीस डिपॉर्टमेंट के उपाध्यक्ष आकाश नागपाल ने कहा कि यह बढ़त रिटेल सेक्टर में मजबूत सुधार और नए आत्मविश्वास को दर्शाती है।
कुशमैन एंड वेकफील्ड इंक एक अमेरिकी वैश्विक वाणिज्यिक अचल संपत्ति सेवा फर्म है। इस कंपनी का कॉर्पोरेट मुख्यालय शिकागो, इलिनोइस में स्थित है। कुशमैन एंड वेकफील्ड दुनिया की सबसे बड़ी वाणिज्यिक अचल संपत्ति सेवा फर्मों में से एक है, जिसका राजस्व 2023 में 9.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर होगा। कंपनी 60 देशों में लगभग 400 कार्यालयों से काम करती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






