क्रेडिट कार्ड (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : क्रेडिट कार्ड बैंकिंग प्रकिया का एक ऐसा तरीका है, जिससे आप बिना कैश के भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। यूं तो क्रेडिटा कार्ड से पेमेंट करना काफी आसान हो गया है लेकिन इससे जुड़े फ्रॉड में भी जमकर इजाफा हो रहा है। इसीलिए हम आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के समय सतर्क रहने की सलाह देते हैं।
अगर आप क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करना होगा। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कार्ड को ब्लॉक करने के बाद भी कार्ड यूजर के साथ फ्रॉड हो गया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस प्रॉब्लम से कैसे बच सकते हैं।
बैंकिंग सेक्टर से जुड़े फाइनेंशियसल एक्सपर्ट्स इस बात की सलाह हेते है कि कभी भी किसी के साथ भी अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर, कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू या एक्सपायरी डेट जैसी जानकारी ना शेयर करें। अगर आप ऐसा करते है, तो आप क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा भी अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो हमेशा इंटरनेशनल गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करने की कोशिश करें। इसमें आपको ओटीपी के जरिए पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें आपको क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते समय कार्ड डिटेल्स देनी होती है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आपके क्रेडिट कार्ड के साथ कोई भी फ्रॉड होता है, तो आपको सलाह दी जाती है कि आप तुरंत ही अपने कार्ड को ब्लॉक कर दें। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिससे पता चला है कि क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के बाद भी ठगों ने कार्ड का इस्तेमाल किया। इस मामले को सेकर ये जानकारी मिली है कि इसमें क्रेडिट कार्ड ब्लॉक ही नहीं हुआ था। ऐसे में आपको इस बात को अच्छी तरह से कन्फर्म करना होगा कि आपका कार्ड सच में ब्लॉक हुआ है या नहीं। आपको कार्ड के अच्छी तरह से ब्लॉक होने तक का इंतजार करना होगा। साथ ही आपको ये फ्रॉड होने पर जल्द से जल्द शिकायत भी करनी होगी। साथ ही आपको पुलिस के साइबर सेल में भी संपर्क करना होगा ताकि इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर सकें।