
अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर में तेजी। इमेज-एआई
Best Share For Buy: कंडोम बनाने वाली नोएडा की कंपनी के शेयर ने निवेशकों को चौंका दिया है। 4 महीने में ही इस कंपनी के शेयर ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी का नाम अनोंदिता मेडिकेयर (Anondita Medicare) है। कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग अगस्त में हुई थी। उस वक्त से अब तक इसके शेयर 500% से अधिक का रिटर्न दिया है।
अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर सोमवार को 3.52% की तेजी के साथ 942 रुपये पर पहुंच गया है। शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही लगातार तेजी देखने को मिली रही है। कल अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर ट्रेडिंग के दौरान 953 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले 4 महीनों में 530% का उछाल दिखाता है। इसके साथ शेयर का यह 52 वीक हाई भी है। शेयर मार्केट विशेषज्ञ के अनुसार, यह निवेश के लिहाज से अच्छा शेयर है। लॉन्ग टर्म में और मुनाफा देने की संभावना है।
इसका IPO प्राइस महज 145 रुपये था। दरअसल, इस कंपनी का आईपीओ 22 अगस्त 2025 को ओपन हुआ था। इसका प्राइस बैंड 145 रुपये प्रति शेयर था। जब यह 1 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ, तब शेयर का भाव 275.50 रुपये था। मतलब 90% प्रीमियम पर ये शेयर लिस्ट हुआ था। मगर, उसके बाद से शेयर ने बीते 4 महीने में पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इस इश्यू पर 300.89 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन देखा गया।
एक्सपर्ट्स शेयर में तेजी के पीछे कंपनी का शानदार बिजनेस बता रहे हैं। दरअसल, Anondita Medicare Limited भारतीय हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह मुख्य रूप से COBRA ब्रांड नाम से कंडोम बनाती है। बता दें, कंपनी पुरुषों के लिए कई फ्लेवर्ड कंडोम बनाती है। इसके अलावा महिला कंडोम, लेटेक्स ग्लव्स (सर्जिकल और घरेलू उपयोग के लिए) एवं 3-प्लाई और 5-प्लाई फेस मास्क भी तैयार करती है।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार के 5 ‘बाहुबली’! जिन्होंने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 6000% रिटर्न देख एक्सपर्ट्स भी दंग
कंपनी की यूनिट नोएडा में है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 56.2 करोड़ कंडोम की है। कंपनी का दावा है कि वह पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए उत्पादन में सीएनजी जैसे स्वच्छ ईंधन का उपयोग करती है। अनोंदिता मेडिकेयर के प्रोडक्ट्स भारत के घरेलू बाजार के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और मध्य-पूर्व जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात होते हैं।






