कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अक्टूबर के महीने में कई सारे भारतीय त्योहार दस्तक देने जा रहे है। त्योहारों से ठीक पहले देश की आम जनता को एक जोर का झटका लगा है। अक्टूबर महीने के पहले ही दिन गैस के दामों में भारी बढ़त देखने को मिली है। आपको बता दें कि ये कोई आम बढ़त नहीं है बल्कि इस बढ़त से आपको भारी भरकम नुकसान हो सकता है।
खबर है कि 19 किलो वजनी कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में पूरे 48.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़त हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की ये कीमतें आज यानी 1 अक्टूबर से प्रभावी रुप से लागू होने वाली है। देश के प्रमुख शहरों में ये कीमतें आज से ही जारी की गई है।
अगर बढ़त की बात की जाए, तो ये तीसरी बार है कि कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें बढ़ी है। सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में तीसरी बार वृद्धि हुई है। इससे पहले भी सितंबर और अगस्त के महीने में इन कंपनियों की तरफ से सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे। अगस्त के महीने में इन सिलेंडरों की कीमत में 8-9 रुपये की मामूली बढ़त हुई थी, लेकिन सितंबर के महीने में इन सिलेंडरों के दामों में लगभग 39 रुपये की बढ़त हुई है।
ये भी पढ़ें :- मंगलवार को शेयर बाजार की हुई मंगल शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों इस साल के शुरूआती 4 महीनों में 10 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों पर लगातार गिरावट की थी। हालांकि अप्रैल के बाद के सभी महीनों में इन सिलेंडरों की कीमत में कुछ हद तक बढ़त देखने को मिल रही है। सितंबर के महीने में इन एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 39 रुपये का इजाफा किया गया था।
* आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज से इन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है, इन कीमतों में सीधे तौर पर 48.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बीते महीने यही कीमत 1691.50 रुपये हुआ करती थी।
* पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमते आज से 1850.50 रुपये हो गई है, जिसमें 48 रुपये की सीधी बढ़त भी शामिल है। हालांकि पिछले महीने इन सिलेंडरों की कीमत 1802.50 रुपये थी।
* महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इन 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमत आज से 1692 रुपये हो गई है, जिसमें 48 रुपये की भारी बढ़त हुई है। सितंबर के महीने में यही कीमत 1644 रुपये हुआ करती थी।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि घरों में इस्तेमाल होने वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में इस बढ़त का कोई असर नहीं हुआ है। ये देश की आम जनता के लिए एक राहत की बात साबित हो सकती है। हालांकि कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ने के कारण अब बाहर का खाना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है।