प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (फाइल फोटो)
Central Government Employees DA Hike: त्योहारी सीजन से ठीक पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, जीएसटी रेट में कटौती के बाद अब सरकार महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है। केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। सरकार के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसका अधिकारिक ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है।
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने इस बार घोषणा का समय खास तौर पर दिवाली को चुना है। ताकि इस घोषणा के जरिए त्योहारी मौसम में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक्स्ट्रा लाभ मिल सके।
बता दें कि डीए में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू माना जाएगी यानी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई से सितंबर तक के तीन महीने का एरियर (बकाया) भी मिलेगा, जो अक्टूबर के वेतन के साथ दिए जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी करती है। पहला संशोधन होली से पहले (जनवरी-जून के लिए) दूसरी संशोधन दिवाली से पहले ( जुलाई-दिसंबर के लिए)। पिछले साल अक्टूबर 2024 में सरकार ने दिवाली से करीब 2 हफ्ते पहले डीए बढ़ाने की घोषणा की थी। इस साल दिवाली 20-21 अक्टूर 2025 को है और उसी को देखते हुए इसे कर्मचारियों के लिए त्योहारी तोहफा माना जा रहा है।
महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन 7वें वेतन आयोग के तहत औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। इसका फार्मूला 12 महीने के CPI-IW औसत पर आधारित होता है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW औसत 143.6 रहा, जिसके तहत महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत हुई है। यानी अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए 3 प्रतिशत बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएग, जिससे लाकों परिवारों को आर्थिक मोर्च पर बड़ी राहत और त्योहारी सीजन में तोहफे के रूप में हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Share Market: सोमवार को खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार? मुंबई में छुट्टी घोषित कर चुकी है सरकार
डीए में बढ़ोतरी के बाद अगर किसी कर्मचारी की बेसिक पेय 50,000 रुपये है, तो पहले 55 प्रतिशत के हिसाब से उसे 27,500 मिल रहा था। हालांकि, डीए लागू होने के बाद यह बढ़कर 29,000 रुपये हो जाएगा। यानी की हर महीने लगभग 1500 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि फिलहाल यह डीए बढ़ोतरी कर्माचारियों और पेंशनर्स के लिए अल्पकालिक राहत पहुंचा सकती है, लेकिन असली बदलाव 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद दिखेगा।