सोने के गहनों का इंश्योरेंस। इमेज-एआई
Jewelry Insurance: देश में शादियों का सीजन है। सोने-चांदी की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बावजूद लोग ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे। हालांकि, कीमत में बड़ी बढ़ोतरी के बाद ज्वेलरी की सुरक्षा की चिंता बढ़ी है। आपके घर में भी शादी है तो यह चिंता आपको सता रही होगी। आप ज्वेलरी इंश्योरेंस लेकर अपनी कीमती गहने को सुरक्षित रखकर टेंशन फ्री शादी का मजा ले सकते हैं।
सोने, हीरे और जेमस्टोन ज्वेलरी की पूरी कीमत का कवर ज्वेलरी इंश्योरेंस में मिलता है। ज्वेलरी घर पर हो, लॉकर में या ट्रांसपोर्ट की गई हो, ज्वेलरी इंश्योरेंस कवर देता है। आग, चोरी और अचानक नुकसान का भी कवर मिलता है। शादी या यात्रा के लिए आने-जाने के दौरान ट्रांजिट कवर ज्वेलरी इंश्योरेंस में होता है। बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करता है।
पीक इस्तेमाल: शादी सीजन में ज्वेलरी पहनी और एक से दूसरी जगह ले जाई जाती है। आमतौर पर इस सीज़न में घरों में कई लाख की ज्वेलरी होती है। इसे देखते हुए इंश्योरेंस देने वाली कंपनियां और ज्वेलर अक्सर नई खरीदारी के साथ बंडल या कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस देते हैं। तमाम बीमा कंपनियां ज्वेलरी इंश्योरेंस उपलब्ध करा रहीं। आप ऑनलाइन ज्वेलरी इंश्योरेंस खरीद सकते हैं।
चोरी, डकैती या नुकसान पर कवर मिलता है। आग, दुर्घटना या कहीं खोने पर सुरक्षा। घर के बाहर भी कवरेज (यह पॉलिसी पर निर्भर करता है)। मानसिक तनाव कम और गहनों की चिंता खत्म।
किसी बीमा कंपनी से ज्वेलरी इंश्योरेंस लेने से पहले पॉलिसी टर्म और कंडीशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। इसके साथ ही रिफंड के नियमों को अच्छी तरह से पढ़ें। ज्वेलरी चोरी या गायब हो जाने पर क्लेम लेने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनानी होगी। क्लेम रेश्यो कैसा है? सभी जानकारी से संतुष्ठ होने के बाद पॉलिसी खरीदें। बता दें, इंश्योरेंस कंपनियां ज्वेलरी बीमा के लिए 1 लाख रुपये सम एश्योर्ड पर 800 रुपये प्रीमियम लेती है। आपके पास 10 लाख रुपये का गहना है तो सालाना 8000 रुपये का प्रीमियम देना होगा।
यह भी पढ़ें: शादियों से हो रही सरकार की कमाई, GST से करोड़ों का दहेज, जानें किस आइटम पर कितना टैक्स
शादी सीजन में लोगों के घरों से गहने चोरी होने की अक्सर घटना होती है। कई बार पुलिस की सक्रियता से लोगों को गहने वापस मिल जाते हैं। मगर, लोगों को अपने स्तर पर सावधानी बरतने के साथ-साथ ज्वेलरी इंश्योरेंस की सुविधा का भी लाभ उठाना चाहिए।