Latest Oxidized Earrings: अगर आप भी घर की शादी या फिर फ्रेंड की शादी के लिए आउटफिट्स के साथ कुछ नए डिजाइन की ज्वेलरी खरीदना चाहती है तो इस डिजाइन की ज्वेलरी को खरीद सकते है।
ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स (सौ.सोशल मीडिया)

Oxidized Earrings Latest Designs: शादियों का सीजन चल रहा है इस सीजन में हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी के फंक्शन में दुल्हा-दुल्हन के साथ हर किसी को सुंदर दिखना पसंद होता है। ज्वेलरी की बात आती है तो महिलाएं पीछे नहीं रहती एक से बढ़कर एक डिजाइन खरीद ही लेती है। अगर आप भी घर की शादी या फिर फ्रेंड की शादी के लिए आउटफिट्स के साथ कुछ नए डिजाइन की ज्वेलरी खरीदना चाहती है तो इस डिजाइन की ज्वेलरी को खरीद सकते है।

मिरर वर्क ओवरसाइज्ड झुमके (Mirror Work Oversized Jhumkas)- आजकल ज्वेलरी का फैशन बदल गया है इस लेटेस्ट डिजाइन में आप ओवरसाइज्ड ऑक्सीडाइज्ड झुमके खरीद सकते है। इन झुमकों की डिजाइन में झुमके के ऊपर मिरर वर्क और फूलों की डिजाइन दी गई है, जो इन्हें एक हैवी और रॉयल लुक देती है। शादी या किसी फंक्शन में आप जरूर पहनें।

एंटीक गोल्ड फिनिश झुमके (Antique Gold Finish Jhumkas)- ज्वेलरीज में अब एंटीक डिजाइन मिलने लगी है। अगर आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे है तो, ये डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी में एक गोल्डन टच जोड़ता है, जिसे एंटीक गोल्ड फिनिश कहा जाता है। इसका ऊपरी हिस्सा Sunflower जैसा है, जिसके नीचे चांद की डिजाइन बनी हुई है।इयररिंग की खासियत है कि नीचे लटकते तीन छोटे-छोटे झुमके, जो एक रिच और क्लासी लुक देते हैं।

ब्लैक बीड्स के साथ बिग हुप्स (Big Hoops with Black Beads)- आप शादी के सीजन में इस ज्वेलरी को खरीद सकते है। इस ज्वेलरी डिजाइन में आप देखेंगे कि, ऊपर की तरफ बड़ा सा सर्कुलर हूप दिया गया है, जिसके चारों तरफ फूल की पंखुड़ियों (Petals) जैसी डिजाइन बनी हुई है।नीचे लटकता हुआ छोटा झुमका और उसमें लगे काले मोती इसे एक बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं।

ट्रेंडी ऑक्सीडाइज्ड चांदबाली (Trending Oxidized Chandbali)- शादी के सीजन में आप लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे है तो, इस चांदबाली स्टाइल की इयररिंग को खरीद सकते है। इस इयररिंग का साइज थोड़ा बड़ा है, जो इसे किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट स्टेटमेंट पीस बनाता है। इस ज्वेलरी में नीचे लटके रंग-बिरंगे छोटे मोती इसके ट्रेडिशनल लुक में एक मॉडर्न और फंकी टच जोड़ रहे हैं। आप इसे साड़ी, सूट या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी।






