
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए यूनियन बजट आज यानी शनिवार को संसद में पेश कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी आम जनता और व्यापारियों को बजट से कई तरह की उम्मीदें थीं। इस बार भी बजट का असर जेब पर कितना पड़ेगा? कौन सी चीजें सस्ती होंगी या किस चीज के लिए जनता को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी ये जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुक्ता है।
बजट में कई ऐसे ऐलान हुए हैं जिससे डेली यूज के सामानों की कीमतों के साथ-साथ कई चीजों के दामों पर असर पड़ा है। कुछ चीजें उम्मीद के मुताबिक सस्ती हुई हैं तो कुछ वस्तुओं के दामों में वृद्धि देखने को मिलने वाली है। बजट का आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप भी उत्सुक हैं? तो चलिए हम आपकी उत्सुक्ता दूर किए देते हैं…
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में ने ऐलान किया है कि मोबाइल फोन, एलसीडी और एलईडी टीवी के साथ साथ चमड़े से जुड़े उत्पाद सस्ते होंगे। इतना ही नहीं, वित्त मंत्री ने मेडिकल उपकरणों और कैंसर से जुड़ी दवाइंयों के दामों में भी कटौती का ऐलान किया है।
मोबाइल और लैपटॉप इंडस्ट्री ने सरकार से आयात शुल्क घटाने की मांग की थी। अब वित्त मंत्री ने इसे मंजूरी दे दी है। जिसके बाद, स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी के दाम कम हो सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर नए गैजेट्स खरीदने का मौका मिल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में टैक्स में कटौती के बाद वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर (एसी) और रेफ्रिजरेटर के दाम कम हो सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बढ़ावा दे ने के लिए इनकी बैटरी और ईवी कंपोनेंट्स पर टैक्स में कटौती की गई है जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होंगी।
बजट से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कैंसर की दवाओं के दामों में कटौती का ऐलान करके आम जनता को सबसे बड़ी राहत दी है। कैंसर का ख़तरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं, आम आदमी इसके इलाज का महंगा खर्च उठानें में तबाह हो जा रहा है। ऐसे में कैंसर की दवाओं के दामों में कटौती एक बड़ी राहत साबित होगी।
सरकार ने इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर मूल सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य उल्टे शुल्क ढांचे को सही करना है। इसके अलावा बजट 2025 के अनुसार और क्या कुछ महंगा हुआ है आइए जानते हैं…






