बजट 2024 (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली है। 22 जुलाई से बजट सत्र शुरू होगा, वहीं 23 जुलाई को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। बजट के नजदीक आते ही अटकलों का बाजार भी गर्म होता जा रहा है। हर तरफ इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि इस बजट में हमें क्या मिलने वाला है। समाज के हर ग्रुप के लोगों में बजट को लेकर अपनी उम्मीद है। जिसमें से 6 करोड़ों लोगों की उम्मीद पेंशन से जुड़ी है।
इस बार नौकरी करने वाले लोगों में पेंशन योजना को लेकर खास उम्मीद है। जनता को इस बात की उम्मीद है कि सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान किया जा सकता है। हालांकि ये अटकलें पिछले बजट सत्र के दौरान भी हो रही थी लेकिन उस समय इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली अधिकतम राशि को दोगुनी की जा सकती है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत सत्र 2015-16 में की गई थी। जिसमें 5 हजार रुपये तक के पेंशन का प्रावधान रखा गया था। साथ ही इससे डेढ़ रूपये तक टैक्स बेनेफिट भी दिया गया था। योजना के नियम के मुताबिक 18 से 40 साल के सभी भारतीय इनवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम के माध्यम से ना केवल पेंशन बल्कि और भी कई फायदे दिए जाते हैं। इस स्कीम के माध्यम से सरकार पेंशन की गारंटी देती है। इसमें आप छोटी बचत करके हर महीने 500 हजार तक पेंशन पा सकते हैं।
इस योजना में इन्वेस्टमेंट रूल की बात करें तो सबसे पहले आपकी उम्र 18 साल होना अनिवार्य है। इसके बाद आपको हर महीने 210 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। अगर इसे 30 दिनों में बाटा जाए तो आपको केवल 7 रूपये जमा करने होंगे। जिसे सरकार आपको आपके रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में देगी। 60 साल के उम्र के बाद आपको आपकी जमा राशि के मुताबिक ही आपको पेंशन दी जाएगी।