
निर्मला सीतारमण, (वित्त मंत्री)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को संंसद में अपना आठवां बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2025-25 के लिए पेश किए गए बजट में उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए कई बड़े-बड़े ऐलान किए हैं। हालांकि, इस बजट का सबसे बड़ा मास्टस्ट्रोक था इनकम टैक्स में बदलाव। दरअसल, वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगी। बजट पेश होने के बाद सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस बीच अब सत्ता और विपक्षी दलों की ओर से बजट को लेकर बयानों का दौर शुरू हो गया है। आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा?
यूनियन बजट 2025 पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट पेश किया है। शानदार बजट पेश करने के लिए मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को साधुवाद देना चाहता हूं।
वहीं, JDU सांसद संजय कुमार झा ने केंद्रीय बजट पर कहा कि बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह है कि एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। मखाने की वैश्विक मांग है। मखाना बोर्ड के गठन से बहुत लाभ होगा, यह एक बड़ी घोषणा है। पश्चिमी कोसी नहर पूरे मिथिला की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसके लिए वित्त मंत्री ने घोषणा की है। कुल मिलाकर बजट बिहार के लिए सुखद है। मध्यम वर्ग को दी गई कर छूट एक बहुत बड़ी घोषणा है, राहत है।
केंद्रीय बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये बजट एक विकसित भारत का, ये बजट है प्रधानमंत्री के संकल्प का और एक नया ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट है। हर क्षेत्र को और हर विषय को पूर्ण रूप से अध्ययन करके एक मानचित्र तय किया गया है। 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं तो ये कम्पोजिट बजट है जो भारत को आगे लेकर जाएगा।
बजट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें!
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय बजट पर कहा कि अगर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने महसूस किया है कि बिहार को कुछ देना है तो किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए। हमें खुशी है कि एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड आदि के जरिए बिहार के बारे में सोचा गया। मुझे लगता है कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री के आभारी होगी। चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, अच्छे काम के लिए हमेशा समय होता है।






