
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा (सौ. सोशल मीडिया )
पटना : बिहार के छोटे और मझले कारोबारियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने ये जानकारी दी है कि लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 6,000 रुपये से कम मंथली इनकम वाले तकरीबन 60,000 लोगों को ग्रांट के तौर पर 2 लाख रुपये तक की ग्रांट राशि दी जाएगी और इसके लिए आवेदन करने को आज से ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की गई है।
पटना में बुधवार को लघु उद्यमी योजना के ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मिश्र ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 2024-25 के दौरान 6,000 रुपये से कम मासिक आय वाले करीब 60,000 लोगों को 2,00,000 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जो राज्य सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित गणना में 6,000 रूपये तक मासिक आय के तौर चिन्हित किए गए हैं।
मिश्र ने कहा कि यह योजना राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वरोजगार प्रदान करने और बेरोजगारी दर को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा है कि बिहार लघु उद्यमी योजना राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स को बढ़ावा देने का एक मजबूत माध्यम है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर योग्य व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाए और अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
उन्होंने यह भी साफ किया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या लिंग से संबंधित हो, आवेदन कर सकता है। मिश्र ने कहा कि आज से यह पोर्टल शुरू हो गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आखिरी तारीख 5 मार्च तक इच्छुक व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष तक है, आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






