महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2023 में महिलाओं के लिए एक जबरदस्त सेविंग स्कीम शुरू की थी। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एमएसएससी नाम की इस स्कीम के अंतर्गत देश की किसी भी महिला का अकाउंट खोला जा सकता है।
इस योजना पर अभी 7.5 प्रतिशत का शानदार ब्याज दिया जा रहा है, जो महिलाओं को किसी भी दूसरी फिक्स इनकम वाली स्मॉल सेविंग स्कीम पर नहीं मिलता है। इस स्कीम में एक लंप सम अमाउमंट जमा की जाती है। ये योजना 2 साल में ही मैच्यॉर भी हो जाती है। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये का ही निवेश किया जा सकता है।
आप चाहें तो देश के किसी भी बैंक में एमएसएससी अकाउंट खुलवा सकते हैं। बैंकों के अलावा भी, आप अपने करीबी पोस्ट ऑफिस में भी महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अगर आप पुरुष हैं, तो आप इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं। हालांकि, आप इस स्कीम में अपनी मां या बहन के नाम पर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आप एमएसएससी में अपनी पत्नी के नाम से अकाउंट ओपन करवाकर शानदार प्रॉफिट कमा सकते हैं। यदि आप इस स्कीम में अपनी पत्नी के नाम से 1,00,000 रुपये तक जमा करवाते हैं, तो आपकी पत्नी को मैच्योरिटी होने पर टोटल 1,16,022 रुपये मिल सकते हैं।
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट सरकार के द्वारा दी जाने वाली स्कीम है, जिसमें आपको सरकार की गारंटी के साथ ही फिक्स ब्याज मिलता है। आपको बता दें कि इस स्कीम में इंवेस्ट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025 है। इस स्कीम में 1 अप्रैल,2025 से निवेश नहीं किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इस स्कीम की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाए जाने की डिमांड की जा रही थी। लेकिन 1 फरवरी 2025 को देश की संसद में पेश होने बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम की तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। जिसके अनुसार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये स्कीम 31 मार्च 2025 को बैंक और पोस्ट ऑफिस बंद होने के साथ ही बंद हो सकती है।