
RD, FD और पोस्ट ऑफिस MIS के जरिए रिटायरमेंट सुरक्षित बनाएं (सोर्स- AI डिज़ाइन)
Guaranteed monthly income after retirement calculation: आज की बढ़ती महंगाई और अनिश्चित भविष्य को देखते हुए रिटायरमेंट की योजना पहले से बनाना बेहद अनिवार्य हो गया है। एक सही वित्तीय रणनीति आपको न केवल आर्थिक आजादी देती है, बल्कि बुढ़ापे में किसी पर निर्भर रहने की मजबूरी को भी खत्म कर देती है। अगर आप भी नौकरी के दौरान ही एक ऐसा सुरक्षित फंड तैयार करना चाहते हैं जिससे ताउम्र मासिक आय होती रहे, तो RD, FD और पोस्ट ऑफिस MIS का त्रिकोणीय संगम सबसे बेहतर विकल्प है। यह योजना निवेश की सुरक्षा के साथ-साथ बाजार के जोखिमों से मुक्त गारंटीड रिटर्न सुनिश्चित करती है, जिससे आपका भविष्य पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
रिटायरमेंट फंड बनाने का पहला कदम अपनी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा हर महीने आवर्ती जमा यानी रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में लगाना है। RD एक सुरक्षित निवेश है जहां आप किस्तों में पैसे जमा कर सकते हैं और बैंक आपको इस पर निश्चित ब्याज की गारंटी देते हैं। SBI 6% से 7%, HDFC 7% से 7.25% और कोटक महिंद्रा बैंक 6% से 7.40% तक का आकर्षक ब्याज प्रदान कर रहे हैं।
मान लीजिए 30 वर्ष की आयु का व्यक्ति 50 वर्ष की उम्र में रिटायर होना चाहता है और वह हर महीने ₹5000 RD में जमा करता है। 6% ब्याज दर के हिसाब से पहले 10 वर्षों में उसका कुल फंड ₹8,23,494 तैयार हो जाएगा। इस राशि को अगले 10 वर्षों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में डाल दें, जबकि ₹5000 की आरडी को समानांतर रूप से अगले 10 साल तक जारी रखें।
FD पर अगर 6.95% की दर से ब्याज मिलता है, तो पहले 10 साल वाली राशि बढ़कर ₹16,12,383 हो जाएगी। साथ ही दूसरी आरडी से भी आपको अगले 10 साल के अंत में ₹8,23,494 प्राप्त होंगे। इस रणनीति को अपनाने से आपके पास 20 वर्षों के निवेश के बाद कुल ₹32,59,371 का बड़ा कॉर्पस जमा हो जाएगा।
अब इस कुल फंड में से आप ₹15 लाख पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में निवेश कर सकते हैं। वर्तमान नियमों के अनुसार, ₹15 लाख के संयुक्त निवेश पर आपको हर महीने लगभग ₹9250 की गारंटीड कमाई होने लगेगी। यह कमाई आपके घर के खर्चों को चलाने में मदद करेगी और मूल धन भी पूरी तरह सुरक्षित बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: बजट से पहले महंगाई का झटका, दिसंबर में खुदरा महंगाई के आंकड़ों ने चौंकाया; आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
MIS में निवेश के बाद भी आपके पास लगभग ₹17 लाख से ज्यादा की बड़ी राशि शेष बची रहेगी। इस राशि को आप पुनः FD में डाल सकते हैं या जरूरत पड़ने पर आपातकालीन कोष के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पूरी प्लानिंग की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें शामिल तीनों विकल्प RD, FD और MIS पूरी तरह सुरक्षित और सरकारी गारंटी युक्त हैं।
Ans: हां, RD और FD बैंक द्वारा गारंटीड रिटर्न देते हैं और इनमें शेयर बाजार की तरह उतार-चढ़ाव का जोखिम नहीं होता है।
Ans: पोस्ट ऑफिस एमआईएस में एकल खाते के लिए ₹9 लाख और संयुक्त खाते के लिए ₹15 लाख तक की निवेश सीमा निर्धारित है।
Ans: जी हां, अगर आप अनुशासन के साथ RD और FD में निवेश करते हैं, तो 20 साल में चक्रवृद्धि ब्याज के कारण बड़ा फंड तैयार हो जाता है।
Ans: अगर आप पोस्ट ऑफिस MIS में ₹15 लाख निवेश करते हैं, तो वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से मासिक ₹9250 की आय सुनिश्चित होती है।
Ans: बिल्कुल, आप FD की मैच्योरिटी राशि को फिर से नई ब्याज दरों पर FD या अन्य सुरक्षित योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।






