सोना और चांदी ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
वर्तमान समय में चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने के लिए मिल रहा है। जिसके कारण फिलहाल सिल्वर रेट 1,00,000 रुपये के पार पहुंच गया है। हालांकि एक्सपर्ट्स की राय मानी जाए, तो चांदी में इंवेस्ट करने का ये परफेक्ट टाइम हैं। अगर ऑथर रॉबर्ट कियोसाकी की मानें तो इस समय इंटरनेशनल मार्केट में जो चांदी 35 डॉलर प्रति औंस है, इस साल उसकी कीमत दोगुनी हो सकती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में लोगों को ये एडवाइज देते हुए कहा है कि वे सालों से गोल्ड, सिल्वर और बिटक्वाइन में इंवेस्ट करने की सलाह देते हुए आ रहे थे। लेकिन सिल्वर का रेट इस समय 35 डॉलर प्रति औंस है, जो इस साल के आखिर तक दोगुना यानी 70 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि बाद में पछताने से अच्छा है कि इस मौके का बेहतरीन ढंग से फायदा उठाएं। आप बाद में सोचकर पछताए, इससे अच्छा तो ये है कि आप अभी ही गोल्ड, सिल्वर और बिटक्वॉइन में इंवेस्ट करें।
साथ ही उन्होंने सोने और बिटक्वॉइन की तुलना में चांदी में इंवेस्ट करने की सलाह दी हैं। उनका कहना है कि ये इस समय अपने ऑल टाइम हाई से नीचे हैं। अप्रैल के महीने में इसे सबसे बेस्ट इंवेस्टमेंट बताते हुए कियोसाकी ने कहा था कि ये साल 2025 तक 70 डॉलर के दाम को पार कर सकती हैं।
असल में, सिल्वर में डिमांड बढ़ने के पीछे कई फैक्टर है। सोलर एनर्जी जैसे सेक्टरों के साथ ही सिल्वर की इलेक्ट्रिक व्हीकल में जमकर उपयोग किया जा रहा है। हालांकि ये सच्चाई है कि ग्लोबल टेंशन के कारण इंवेस्टर्स गोल्ड को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता हैं। लेकिन सिल्वर रेट पिछले 2 सालों के दौरान 60 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुका है। अगर इसी साल की बात की जाए, तो सिर्फ 6 महीने के दौरान ही सिल्वर 87,000 रुपये से बढ़कर 1.04 लाख रुपये प्रति किलो पर आ चुका है।