शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : जियोपॉलिकल संघर्ष का असर ना सिर्फ दुनियाभर के बाजारों पर बल्कि भारतीय शेयर बाजार पर भी होता हुआ नजर आ रहा है। आज जहां प्री ओपनिंग सेशन में बाजार ने सुस्त हालत में था, उसके कुछ देर बाद ही दोनों सूचकांकों ने रफ्तार पकड़ ली थी।
आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 93.05 अंक की बढ़त के साथ 81,676.35 अंक पर ट्रेड कर रहा था, तो वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 42.80 अंक चढ़कर 24,896.20 अंक पर रहा।
आज के क्लोजिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 138.64 अंक टूटकर 81,444.66 अंक पर कारोबार करते हुए बंद हुआ है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 41.35 अंक की गिरावट के साथ 24,812.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ है।
(अपडेट जारी है)