डोनाल्ड ट्रंप, (अमेरिकी राष्ट्रपति)
America’s Debt: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में मनमाने तरीके से टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं। लेकिन, दूसरी ओर अमेरिका की इकोनॉमी खुद संकट की ओर जा रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि अमेरिकी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में अमेरिका पर कर्ज के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं। दरअसल यूएस सरकार का ग्रोस नेशनल डेब्ट (Gross National Debt) 37 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है। सबसे बड़ी बात यह है कि हर पांच महीने में अमेरिका का कर्ज 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ रहा है।
अमेरिकी वित्त मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका पर कुल 37 ट्रिलियन डॉलर का यह कर्ज रिकार्ड लेवल पर है, जो पहले से जताई जा रही संभावनाओं से कही ज्यादा है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने मंगलवार को यूएस डेब्ट को लेकर ताजा रिपोर्ट जारी की है। अमेरिका पर जिस रफ्तार से कर्ज में वृद्धि हो रही है, वह सारे अनुमान को गलत साबित कर दिया है।
दरअसल, अमेरिका का नेशनल लोन कोविड महामारी से पहले लगाए गए अनुमानों के तुलना में कई साल पहले ही 37 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है। गौरतलब है कि कांग्रेस के बजट कार्यालय के जनवरी 2020 के अनुमान में बताया गया है था कि अमेरिका पर कर्ज वित्त वर्ष 2030 के बाद 37 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा।अमेरिका पर कर्ज को लेकर ट्रेजरी विभाग की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएस डेब्ट में 2020 में शुरू हुई कोविड-19 महामारी की वजह से बड़ी तेजी रही। जिसने देश के इकोनॉमी के कई हिस्से को लगभग बंद कर दिया था और तत्कालीन ट्रंप और बाद में बाइडेन की सरकार ने अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने और इसमें सुधार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा उधार लिया था।
अमेरिका की सत्ता में दूसरी बार लौटते ही डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स कटौती और व्यय विधेयक पर साइन करके अधिक सरकारी खर्च की मंजूरी दी है। इसे लेकर कांग्रेस के बजट कार्यालय का अनुमान है कि इस कानून से अगले एक दशक में अमेरिका के राष्ट्रीय लोन में 4.1 ट्रिलियन डॉलर का वृद्धि हो सकता है।
ये भी पढ़ें: कॉलेज से निकलते ही संभालेंगी 219118722000 का बिजनेस, जानें कौन हैं आनंदमयी बजाज
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अमेरिकी ट्रेजरी के रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि यूएस पर लगातार बढ़ते कर्ज का अंदाजा बीते साल की शुरुआत से अब तक के आंकड़ों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है, जिनसे साफ है कि हर पांच महीने में अमेरिका पर मौजूद कर्ज में 1 ट्रिलियन डॉलर का तगड़ा इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 में अमेरिका का कर्ज 34 ट्रिलियन डॉलर था, जो जुलाई 2024 में 35 ट्रिलियन और नवंबर 2024 में 36 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। अब ये 37 ट्रिलियन के पार निकल गया है।