
आंध्र प्रदेश CM चंद्रबाबू नायडू और गौतम अदाणी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Green Energy Andhra Pradesh: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद राज्य में बड़े निवेश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह आंध्र प्रदेश में डेटा सेंटर, ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स यूनिवर्सिटी जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह मुलाकात राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को तेजी देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने कल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। इस उच्च-स्तरीय बैठक में राज्य में चल रही इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और भविष्य में निवेश के नए अवसरों पर विस्तृत चर्चा हुई।
It was a pleasure to meet with Mr. Gautam Adani, Chairman of the Adani Group, and Mr. Karan Adani, Managing Director of Adani Ports & SEZ Ltd., in Amaravati today to discuss key infrastructure projects and emerging opportunities in the state.@gautam_adani @AdaniKaran pic.twitter.com/k07YbuZ3YJ — N Chandrababu Naidu (@ncbn) December 3, 2025
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर राज्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू के विजन की विशालता उन्हें हमेशा प्रभावित करती है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री अपने बेटे लोकेश नारा के साथ मिलकर गूगल के साथ डेटा सेंटर सहयोग को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।
The scale of HCM Shri @ncbn’s vision never ceases to amaze. We are moving fast with Shri @naralokesh to accelerate our Data Centre collaboration with Google. We are fully committed to expanding our footprint across AP, spanning ports, green energy, a premier logistics university,… pic.twitter.com/UM2HU13CLQ — Gautam Adani (@gautam_adani) December 4, 2025
गौतम अदाणी ने स्पष्ट किया कि अदाणी समूह आंध्र प्रदेश में अपनी निवेश की प्रतिबद्धता को नए स्तर पर ले जाएगा। उनका मुख्य फोकस इन प्रमुख क्षेत्रों पर रहेगा-
अदाणी समूह पहले ही आंध्र प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर चुका है। इस नई भागीदारी से राज्य में पोर्ट्स, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, एनर्जी और अर्बन स्ट्रक्चर जैसी परियोजनाओं को तेजी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: इस महीने कम दिन ट्रेडिंग कर पाएंगे निवेशक, इतने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
गौतम अदाणी की यह पहल न केवल आंध्र प्रदेश में नए निवेश को आकर्षित करेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। भविष्य की ये परियोजनाएं राज्य में तकनीकी सुविधाओं और औद्योगिक विकास को नया आयाम देंगी।






