यूपी के सीएम योगी और बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी।
Criminals will have to leave Bihar: बिहार में मंत्रिमंडल का बंटवारा हो चुका है। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा गृह मंत्रालय को लेकर है। पहले चर्चा रही कि नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय छोड़ दिया और भाजपा के पास चला गया। अब चर्चा है कि सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाने के पीछे का मकसद बिहार में उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल का लागू करना है।
इसकी झलक भी दिखी। गृह मंत्री बनने के कुछ घंटे बाद भी बेगूसराय में एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ का शिकार हुआ गृह मंत्री बनते ही सम्राट चौधरी एकदम एक्शन मोड में दिख रहे हैं।
गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद सम्राट चौधरी राजधानी पटना में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि बिहार में अब अपराधियों की खैर नहीं है। बिहार का सुशासन लगातार बिहार में अराजकता को समाप्त किया है। जंगलराज समाप्त किया है। उस व्यवस्था को पूर्ण रूप से स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जरूर कहूंगा कि अब अपराधियों के लिए खैर नहीं है। अपराधी के लिए बिहार नहीं है। बिहार से बाहर अपराधियों को जाना होगा।
इससे पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व और नीतीश कुमार के निर्देशन ने मुझे गृह मंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया गया। मैं जरूर बिहार की जनता को आश्वस्त करता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में लगातार बिहार में सुशासन स्थापित हो। नीतीश जी ने लगातार सुशासन स्थापित किया है और आगे भी सुशासन की पूरी व्यवस्था उनके नेतृत्व में होगी और नीतीश जी के मार्गदर्शन में ही होगा।
उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी शपथ ग्रहण के बाद पहली बार आज अपने गृह क्षेत्र तारापुर पहुंचे। उनके आगमन को लेकर यहां दिनभर सरगर्मी रही। जैसे ही उनका काफिला विधानसभा क्षेत्र की सीमा में पहुंचा, समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। लोगों ने सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें: BJP के आगे झुके नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बने बिहार के गृह मंत्री; जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
इस दौरान सम्राट चौधरी खुले वाहन में सवार होकर रोड शो किए। वो पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे। उन्होंने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं की काफी भीड़ दिखाई दी।