लालू परिवार और तेज प्रताप यादव(फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर में खुशियों ने दस्तक दी है। तेजस्वी यादव और राजश्री यादव माता-पिता बन गए हैं। उनको बेटा हुआ है। चारों तरफ से तेजस्वी और उनके पूरे परिवार को बधाईयां मिल रही हैं। इस बीच तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने बधाई दी है।
प्यार और सियासत के बीच में फंसे तेज प्रताप यादव ने पार्टी और घर से निष्काशन के बाद पहली बार पब्लिकली कुछ बोला है। उन्होंने इस खुशी के मौके पर एक्स पर लिखा ” श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.. TejPratapYadav”
श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..… pic.twitter.com/BateZ0fN5d — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 27, 2025
सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने बच्चा: ममता बनर्जी
तेजस्वी यादव का बेटा पश्चिम बंगाल में पैदा हुआ है। अस्पताल में तेजस्वी और राजश्री को बधाई देने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची। तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बच्चे के आगमन की खुशी में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी को और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। माँ और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत खुशी हुई। मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे के आगमन की खबर दी थी। मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलूंगा और आज मैं उनसे मिलने गया, मेरे दिल में स्नेह और आशीर्वाद है। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने।”