कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने जो कहा वो काफी चौंकाने वाला था। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, उन्होंने नीतीश सरकार से अपनी सुरक्षा की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि मेरे दुश्मन हर जगह हैं और मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं।
तेज प्रताप यादव न सिर्फ अपनी पार्टी बल्कि अपने परिवार से भी राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं। आज यानी 23 जून को उनके पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता नजर आए। लेकिन तेज प्रताप गायब थे।
लालू के नामांकन दाखिल करने के बाद तेज प्रताप मीडिया के सामने आए। जिसमें उन्होंने कहा, मैं अभी असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से मेरी सुरक्षा बढ़ाने की अपील करता हूं। हमारे दुश्मन हर जगह हैं। मेरी जान को खतरा है। तेज प्रताप के इस दावे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह किससे ख़तरा महसूस कर रहे हैं?
पार्टी से निकाले जाने को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि 4-5 लोगों ने साजिश रची और जिस तरह से मुझे पार्टी से निकाला गया, वह बिहार की जनता ने देखा है। बिहार की जनता जानती है कि मेरा स्वभाव कैसा है। मेरा व्यवहार कैसा है और मैं लोगों से कैसे घुल-मिल जाता हूं। इसका फायदा उठाकर वहां बैठे 4-5 लोगों ने सोचा है कि अगर उसे अकेला छोड़ दिया गया तो उसे दबाना पड़ेगा, लेकिन तेज प्रताप यादव दबने वाले नहीं हैं।
#WATCH पटना, बिहार: बिहार के पूर्व मंत्री और निलंबित राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं… मेरी जान को खतरा है।” pic.twitter.com/Qnec6WV0U6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
तेज प्रताप ने कहा कि हम कुछ लोगों को खुली चुनौती देने का काम भी करते हैं जो वहां डेरा जमाए बैठे हैं। हम जनता के बीच जाएंगे और जनता मेरे साथ न्याय करेगी। मैं वहां बैठे 4-5 लोगों का नाम नहीं लेना चाहता, मैं पापियों का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन यह खुली चुनौती देता हूं कि मैं जनता के बीच में जाऊंगा।
इस बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम यह कहना चाहते हैं कि हमारी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारी जान को खतरा है। हमारे दुश्मन हर जगह हैं। जो चार-पांच लोग मेरी निजी जिंदगी बर्बाद करने पर तुले हैं, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। 4-5 लोगों ने मिलकर मुझे मेरे घर और परिवार से बेदखल करने का काम किया है। हम किसी को नहीं छोड़ेंगे।
#WATCH पटना, बिहार: बिहार के पूर्व मंत्री और निलंबित राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “जिस तरीके से प्रकरण हुआ, किन लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से निकाला गया, ये बिहार की पूरी जनता ने देखा। पूरी जनता मेरा स्वभाव जानती है, इसी का गलत फायदा उठाकर मुझे कुछ लोगों ने… pic.twitter.com/XSRKZ3kLff
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
तेजप्रताप यादव ने आगे कहा कि जिस तरह से मेरी निजी जिंदगी को खबरों में कवर किया गया है। अगर कोई इसमें कूदना चाहेगा तो मुझसे शिकायत करेगा। हम किसी से डरते नहीं हैं। हम खुलकर काम करते हैं। जब समय आएगा तो हम उनका नाम लेंगे। फिलहाल उनके नाम सस्पेंस में रहने दें।
इस इंटरव्यू में तेजप्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम अपनी पार्टी क्यों बनाएंगे। हम लोगों के बीच जाएंगे। क्या लोग पार्टी बनाकर ही चुनाव लड़ते हैं। हम पार्टी नहीं बनाएंगे बल्कि लोगों के बीच जाएंगे।
पूर्व राजद नेता ने कहा कि मैं अभी विधायक हूं। हसनपुर की जनता ने कुछ गुण देखकर मुझे चुना है। जो जनता के दर्द को समझेगा, वही असली नेता है। मैं चुनाव लड़ूंगा। क्या कोई मुझे रोकेगा। आज हम जिस स्थिति में हैं, उसमें कोई मेरा साथ नहीं दे रहा है।
तेज प्रताप यादव ने इस दौरान अपने पिता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूं, मेरे पिता भी जिंदा रहें। तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि बड़े भाई होने के नाते छोटे भाई के लिए मेरा आशीर्वाद है। बड़ा भाई छोटे को सिर्फ आशीर्वाद दे सकता है। उसका जीवन सफल हो, हम उसे आशीर्वाद देंगे।