सैमसंग का आवेदन, डॉग बाबू का आवासीय प्रमाण पत्र
Bihar News: बिहार के जहानाबाद से एक अजीबो-गरीब खबर आ रही है, जहां सैमसंग ने जहानाबाद के मोदनगंज अंचल कार्यालय में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है। इस आवेदन में सैमसंग ने अपने पिता का नाम आईफोन और माता का स्मार्ट फोन लिखा है। वहीं एड्रेस की जगह गड्ढा लिखा है।
सैमसंग का जब यह आवेदन अंचल कार्यलय के कर्मचारियों के पास पहुंचा तो सभी हैरान रह गए। इसके आवेदन की जानकारी अंचलाधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन को दी गई। अंचलाधिकारी ने आवेदन को शरारतपूर्ण कृत्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी व्यवस्था के साथ एक मजाक है। ऐसी शरारते सरकारी कर्मचारियों के कार्य में बांधा उत्पन्न करती हैं।
इस मामले में मोदनगंज अंचल कार्यालय की तरफ से साबइबर थाने में FIR के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस तकनीक के माध्यम से पता लगाने में जुटी है कि यह आवेदन किसने और कहा से किया है। अंचलाधिकारी ने कहा कि आवेदन की जांच के बाद साफ हो गया है कि यह किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी संस्था के साथ मजाक किया गया है। ऐसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यह सरकारी व्यवस्था को नीचा दिखाने का प्रयास है।
अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं दी जाती हैं, ताकि आम जनमानस बिना परेशानी के अपने प्रमाण पत्र बनवा सकें, लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे पहले पटना जिले के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम से आवासीय पत्र बनवाने की घटना आई थी। इसको लेकर हंगाम भी हुआ था। पॉलिटिकल एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव डॉग बाबू के आवासीय प्रमाण पत्र को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया था।
बधाई हो!
72 घंटे बाद चुनाव आयोग को “Incorrect” वाली मुहर मिल गई है।
इस बीच प्रशासन इस दस्तावेज की प्रमाणिकता को स्वीकार कर माफ़ी माँग चुका है, प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।
अब जब आप जाग ही गए हैं, तो बता दूँ कि आपसे 36 घंटे पहले एक सवाल किया था: आप कहते हैं राशन कार्ड नक़ली बन सकता… https://t.co/JMNn8eJcY6 pic.twitter.com/k4gZlu1Exy — Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 30, 2025
ये भी पढ़ें-करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगी PM किसान की 20वीं किस्त; हुई घोषणा
हालांकि डॉग बाबू के आवासीय प्रमाण पत्र पर जिला प्रशासन संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि मामला संज्ञान में आते ही आवासीय प्रमाण पत्र रद्द कर दिया। इसके अलावा आवेदक के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।