रोहिणी आचार्या, नीतीश कुमार (फोटो- नवभारत डिजाइन)
पटनाः बिहार में RJD और JDU की सियासी लड़ाई अब लालू और नीतीश की पारिवारिक जंग बन गई है। विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में हुई तीखी नोंक-झोंक पर घमासान मचा हुआ है। अपनी मां राबड़ी देवी की तरफ से रोहिणी अचार्या ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। सोशल मीडिया एक्स पर भोजपुरी में नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए लिखा जिस तरह से लाल रंग देख कर सांड़ भड़क जाता है, उसी तरह से हरा रंग देखकर दिमागी रोगी बौरा(भड़क) जाता है।
दरअसल विधान परिषद में RJD के सदस्यों ने मंगलवार यानी आज आरक्षण के मुद्दे वाली हरे रंग की टीशर्ट पहनकर पहुंचे। राबड़ी की अगुवाई में सभी एमएलसी 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हंगामा किया। इस पर नीतीश कुमार खड़े हुए जमकर राबड़ी देवी पर भड़ास निकाली।
‘तीन नंबरिया जोगाडू नेता’
अब रोहिणी ने नीतीश कुमार को कहा कि “अरे तू चुप्प रहअ न .. जादा मुँह मत फाड़$अ .. तोहरा त$अ बोले के मुँह नय हो.. तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को .. आऊर तू त$अ सही हस्बेंडो न बन पईलअ , तू त$अ जेकर – तेकर नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेल$अ .. तू तअ जोगाड़ के दम पर कुर्सी पर चमोकन माफिक चिपकल ह$अ , तीन नंबर के पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता..”
‘हरा रंग देख सांड़ की तरह भड़क जाते हैं’
इतना ही नहीं आगे उन्होंने लिखा कि “लाल रंग देख कर सांढ़ भड़क जाता है” ये पहले से सुना और जाना था , मगर आज जाना कि “दिमागी रोगी हरा रंग देख कर भड़क – बौर्रा जाता है ” .. हद है ..!
बिहार से जुड़ी सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश कुमार ने राबड़ी को कहा, ई बेचारी को कुछ नहीं आता
बता दें कि सदन में बिहार सीएम ने राबड़ी देवी की तरफ मुखातिब होते हुए कहा था कि, “अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। सब लोगों को कहा कि यही पहन कर चलो। ई बेचारी को कुछ आता नहीं है। पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था। ये तो ऐसे ही है”