प्रशांत किशोर (फोटो-सोशल मीडिया
पटना : बिहार में इस साल के अंत में बिहार चुनाव होना है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।
पटना में पीएम मोदी के रोड शो पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार चुनाव का पाकिस्तान से क्या लेना-देना है? चुनाव पटना में है, भारत-पाकिस्तान का नहीं। लोगों को बेवकूफ मत बनाइए। आपको पाकिस्तान से लड़ने के लिए पीएम बनाया गया था। पाकिस्तान और चीन से लड़िए, देश आपके साथ है। लेकिन इस समय चुनाव बिहार में है। हम जानना चाहते हैं कि बिहार में कब उचित शिक्षा होगी। बिहार में युवाओं को कब रोजगार मिलेगा? बिहार से हमारा पलायन कब रुकेगा?”
#WATCH | Siwan, Bihar: On PM Modi’s roadshow in Patna, Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor says, ” What does Bihar elections have to do with Pakistan? Election is in Patna, not of India-Pakistan. Don’t fool people. You were made to be the PM to fight against Pakistan…fight… pic.twitter.com/QG4Trorbw5
— ANI (@ANI) May 29, 2025
इस साल की शुरुआत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चौथा बिहार दौरा है। इससे पहले भी पीएम मोदी बिहार पहुचें थे और पाकिस्तान के खिलाफ की गई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा किए थे। इस बार भी जब वे बिहार पहुंचे हैं, तो पूरा पटना ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर सजा हुआ है, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से फैल रही है।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसी आंतकी हमले के कार्रवाई में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था।