मेट्रो टनल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर निर्माणाधीन टनल में सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हाइड्रोलिक लोको पिक अप का ब्रेक फेल होने की वजह से एक लोको पायलट सहित दो मजदूर की मौत हो गई। वहीं लगभग छह लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा एनआईटी मोड पर एग्जिट पॉइंट के पास मेट्रो टनल में हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार यह आंकड़ा ज्यादा बताया जा रहा है।
Bihar: Two workers have died and eight were injured in an accident during metro tunnel construction in Patna- Patna SSP
— ANI (@ANI) October 29, 2024
पटना के निर्माणाधीन मेट्रो टनल के अंदर नाइट शिफ्ट कर रहे मजदूरों पर लोको पिक अप चढ़ गई क्योंकि उसका ब्रेक फेल हो गया था। बताया जा रहा है कि इस टनल में करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे और वहां पर पटना मेट्रो का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। इस वजह से मजदूरों ने घटनास्थल पर दुर्घटना के बाद जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार करीब 10 बजे के आसपास हुआ है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आधी रात को बचाव कार्य शुरू किया गया।
अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाए जाने का काम किया जा रहा था इस दौरान मजदूरों के साथ यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस ने मजदूरों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस हादसे में लोको पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: IMD ने जारी किया इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों से जुड़ा वेदर
पटना मेट्रो के निर्माणाधीन स्थल पर यह सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। टनल में काम के दौरान तकनीकी खामी के कारण इस तरह का हादसा पहले नहीं हुआ था। मजदूर और लोको पायलट रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे की शिफ्ट में काम करने के लिए रोज की तरह गए। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त इस टनल में 25 मजदूर काम कर रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के समय एक शख्स की लाश तीन टुकड़ों में बट गई थी। वर्करों ने इस बात की शिकायत की कि इस दौरान कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था।