
पटना में सरेआम 3 मर्डर से हड़कंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Patna Triple Murder: पटना में हुए ट्रिपल मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय अशर्फी नामक व्यक्ति पर बाइक से पहुंचे बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन पर करीब 5–6 गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद जब आरोपी वहां से भागने लगे, तो फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। भीड़ ने घेरकर उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
आज दिनांक 24.11.2025 को #गोपालपुर थानांतर्गत ग्राम डोमनचक में 02 अपराधियों द्वारा 01 वृद्ध व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना के उपरांत आसपास के लोगों द्वारा दोनों अपराधियों को पकड़कर पिटाई की गई जिससे उन दोनों की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा… pic.twitter.com/IaKGWDfLY9 — Patna Police (@PatnaPolice24x7) November 24, 2025
पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे भी बरामद किए हैं और मृत अपराधियों की पहचान में जुटी है। यह घटना रामकृष्णा नगर के भूपतीपुर इलाके की बताई जा रही है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनचक गांव में दो अपराधियों ने एक वृद्ध व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: बिहार में दोनों सदनों पर होगा बीजेपी का कब्जा या अभी लड़ाई बाकी है? सियासी हलचल तेज
एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्टा किए जा रहे हैं। इसके अलावा, आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि घटना के हर पहलू को स्पष्ट किया जा सके। गोली लगने से घायल वृद्ध को इलाज के लिए PMCH भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई।






