
पटना में ‘खाकी की गुंडागर्दी’...ट्रैफिक दारोगा ने NMCH डॉक्टर और उनके ड्राइवर को पीटा
Bihar Police News: बिहार की राजधानी पटना में जेपी सेतु के पास ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) के डॉक्टर और उनके चालक को एक ट्रैफिक दारोगा ने बेरहमी से पीटा। यह घटना देर शाम की है, जब डॉ. बीएन चतुर्वेदी अपने चालक राजकुमार के साथ ड्यूटी से लौट रहे थे।
देर शाम जेपी सेतु के पास ट्रैफिक जाम के कारण डॉक्टर और उनके चालक ने देखा कि एक ट्रक गलत साइड से प्रवेश कर रहा है, जिससे और अधिक जाम लगने की संभावना थी। इस पर चालक राजकुमार ने इसका विरोध किया। राजकुमार का कहना है कि इस विरोध पर ट्रैफिक दारोगा उपेंद्र साह ने पहले तो गाली-गलौच की, और फिर उन्हें गाड़ी से उतारकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब डॉक्टर बीएन चतुर्वेदी ने चालक को बचाने की कोशिश की, तो दारोगा ने डॉक्टर की भी पिटाई की और उनका गला दबा लिया।
इस हमले में चालक राजकुमार को गंभीर चोटें आईं, जबकि डॉक्टर चतुर्वेदी को भी चोटें आईं। घटना के बाद, जब राजकुमार गंभीर हालत में दीघा थाना पहुंचे तो पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और आवेदन के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की।
इस घटना के बाद, पटना के डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया है और उन्होंने आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना एक बार फिर पटना में ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि बिहार में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं, खासकर उस राज्य में जहां डॉक्टरों और अन्य पेशेवरों को भी असुरक्षित महसूस करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- वंदे मातरम् पर आज लोकसभा में 10 घंटे होगी चर्चा, PM मोदी खुद करेंगे शुरुआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार, जो अपने ‘सुशासन’ के दावे के लिए जानी जाती है, अब तक इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई करती हुई नजर नहीं आई है। अब यह सवाल उठता है कि गृह मंत्री सम्राट चौधरी, जो इस समय पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, इस मामले में क्या कदम उठाएंगे।






